साल 2018 अपने अंतिम पड़ाव की ओर है और हर गुजरते दिन के साथ रिकॉर्ड बुक रंग बदल रही है. अभी कुछ दिन पहले की ही बात थी जब 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे और शिखर धवन पांचवें स्थान पर थे लेकिन कॉलिन मुनरो और बाबर आज़म ने ऐसा धमाल मचाया कि अब ये दोनों ही इस लिस्ट के टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. बाबर आज़म आजकल गजब की फॉर्म में हैं.
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 40 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही साल 2018 में रन बनाने के मामले में वह 484 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बाबर के नाम 25 टी20 पारियों में 952 रन भी हो गए हैं. इस तरह से वह रविवार को होने वाले तीसरे टी20 में सबसे तेज 1,000 टी20 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे. अभी ये रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 27 पारियों में इस रिकॉर्ड को बनाया था.
वहीं दूसरी ओर पहले टी20 में अर्धशतक लगाने वाले कॉलिन मुनरो ने दूसरे मैच में 44 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही मुनरो साल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके नाम 498 रन हो गए हैं. पहले नंबर पर फखर जमान 565 रनों के साथ हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 रविवार को खेला जाना है. ऐसे में इस मैच में इन तीन में से जो भी बल्लेबाज चल गया वही नंबर 1 पर अपना दावा ठोक सकता है.
लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि भारतीय बल्लेबाज इस रेस से बाहर हो गए हैं. बल्कि अभी भी भारतीय बल्लेबाज इस रेस में हैं. मौजूदा समय में रोहित शर्मा 439 रनों के साथ और शिखर धवन 434 रनों के साथ छठवें और सातवें स्थान पर हैं. जैसा कि टीम इंडिया को नवंबर में दो टी20 सीरीज खेलनी हैं. ऐसे में रोहित और धवन के पास साल 2018 में नंबर 1 बनने का मौका जरूर होगा.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा