पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार 91 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड की बेजोड़ गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम सिर्फ 206 रन पर सिमट गई. हालांकि, रन मशीन बन चुके बाबर का जलवा कायम रहा. बाबर ने अपनी पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए. (फोटो-AFP)
बाबर आजम पिछली 10 वनडे पारियों में 9 बार फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुके हैं. उन्होंने 10 पारियों में 93 की औसत से 837 रन बनाए हैं. उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. उनका स्ट्राइक रेट करीब 95 का रहा है. बाबर की 10 पारियां-158(139), 57(72), 114(83), 105*(115), 103(107), 77(93), 1(3), 74(85), 57(65), 91(125). (फोटो-AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |