पाकिस्तान के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मे अहमद शिशिर इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि उन्हें अक्सर मॉडलिगं के ऑफर मिलते रहे हैं, लेकिन वह उन्हें स्वीकार नहीं करती हैं. शिशिर ने मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने ने कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है. उम्मे अहमद शिशिर की परवरिश अमेरिका में हुई है तो उनका रहन-सहन वैसा ही है. वो बेहद ही बिंदास और खुले विचारों की हैं. (Shishir/Instagram)
तमीम इकबाल और आयशा सिद्दकी 8 साल के रिश्ते में रहे हैं. दोनों का प्यार तब शुरू हुआ. जब आयशा 16 साल की थी, तब तमीम ने उन्हें प्रपोज किया था. हालांकि पहले आयशा ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इनकी लव स्टोरी तब शुरू हुई, जब आयशा काफी दूर चली गईं. आयशा अपनी पढ़ाई के लिए मलेशिया गई और तमीम ने बांग्लादेश के लिए खेलना शुरू किया. बाद में उन्होंने शादी कर ली और अब उनके दो खूबसूरत बच्चे हैं. (Tamim Iqbal/Instagram)
महमूदुल्लाह की शादी जन्नतुल कवसर से हुई. शादी करने से पहले जन्नतुल कवसर बीबीए की अपनी पढ़ाई कर रही थी और बाद में उन्होंने महमुदुल्लाह से शादी की और एक हाउसवाइफ बन गईं. उनकी शादी का एक शानदार कार्यक्रम था, पार्टी में कई दोस्त और परिवार शामिल थे, वे एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं. (mahmudullah/Instagram)
लिटन दास की पत्नी देवश्री संचिता एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और एक मॉडल हैं. इसके साथ ही वह एक किसान भी हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अपने फैन्स को कुछ मेकअप टिप्स और खाना पकाने के ट्यूटोरियल सिखाती हैं. एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट में देवश्री घायल हो गई थीं, लेकिन अब वह इससे पूरी तरह रिकवर कर चुकी हैं. (Liton Das/Instagram)
मुश्फिकुर रहीम और पत्नी जन्नतुल किफायत की लव स्टोरी बेहद खूबसूरत है. उनकी प्रेम कहानी एक फिल्म की तरह शुरू हुई. यह पहली नजर का प्यार था. वे एक-दूसरे से किसी शादी में मिले और फिर वे एक-दूसरे से बात करने लगे. उन्होंने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2014 में उन्होंने शादी कर ली. जन्नतुलपढ़ाई में बहुत अच्छी है. जब उनकी शादी हुई, तब वह बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई कर रही थीं. (Mushfiqur Rahim/Instagram)
नजमुल हुसैन एक बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं. वह सब्बीर रहमान के बाद घरेलू टी-20 में शतक बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी हैं.उन्होंने 2020 में कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के दौरान सबरीन सुल्ताना रत्ना से शादी की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 4 साल की डेटिंग के बाद 11 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की. (Najmul Hossain Shanto/Instagram)
अफिफ हुसैन ने 2021 में शादी की. उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत हैं. हालांकि, उनकी पत्नी के नाम या उनके बारे अन्य कोई जानकारी नहीं है. अफिफ अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अफिफ हुसैन बांग्लादेश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं. पहली बार 2016 में अंडर-19 एशिया कप के दौरान सुर्खियों में आए थे. (Afif Hossain Dhrubo/Instagram)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने राबेया अख्तर प्रीति से शादी की. इस कपल ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. कपल 2019 में शादी के बंधन में बंधा था. इस शादी की रस्म खुलना में दुल्हन के घर खलीशपुर में आयोजित की गई थीं. मिराज की पत्नी शादी के वक्त खुलना के बीएल कॉलेज में हायर सेकेंडरी स्कूल (एचएससी) की छात्रा थीं. उनके ससुर बेलाल हुसैन एक व्यापारी हैं. (Mehidy Hasan Miraz/Instagram)
प्रसिद्ध बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (BKSP) अकादमी के एक प्रोडक्ट अनामुल हक ने 2012 से बांग्लादेश के लिए खेल रहे हैं. एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक 15 साल की उम्र से घरेलू सर्किट में लगातार मौजूद रहे हैं. लगभग 10 साल तक डेट करने के बाद अनामुल हक ने फारिया एरा से शादी की. शादी समारोह जून 2018 में हुआ था. एक साल बाद उन्होंने रिसेप्शन आयोजित किया. दंपति के घर 2020 के कोविड -19 महामारी के दौरान एक बच्ची का जन्म हुआ. (Anamul Haque/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |