अहमदाबाद में पुराने मोटेरा स्टेडियम को तोड़कर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया था, जिसका उद्धाटन एक साल पहले फरवरी में हुआ था. उद्धाटन के बाद ही यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया था. अब इसके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बीसीसीआई ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अब नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के नाम टी20 में सबसे ज्यादा दर्शकों के आने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ऐसा इस साल आईपीएल फाइनल के दौरान हुआ. (Gujarat cricket association Twitter)
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मुझे गर्व और खुशी है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 1,01,566 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. इसे संभव बनाने के लिए क्रिकेट फैंस का बहुत-बहुत आभार.' (Jay Shah Twitter)
इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था. इसे 1982 में बनाया गया था. शुरुआत में इसकी दर्शक क्षमता 49 हजार थी. पुराने स्टेडियम को तोड़कर ही नया नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनाया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता करीब एक लाख 10 हजार, जोकि ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से ज्यादा है. एमसीजी स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 1 लाख है. (Gujarat cricket association Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |