मुंबई. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने 22 बार अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. गांगुली ने बताया कि पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए पिछले साढ़े चार महीनों में उन्होंने लगभग 22 कोविड-19 जांच कराई हैं. (फोटो क्रेडिट: सौरव गांगुली इंस्टाग्राम अकाउंट)
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली आईपीएल के 13वें सीजन के चलते 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक यूएई में ही थे.(फोटो क्रेडिट: सौरव गांगुली इंस्टाग्राम अकाउंट)
एक वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस ‘लिविंगार्ड एजी’ के ब्रांड दूत के तौर पर उन्होंने कहा कि 22 बार कोरोना जांच करवाने के बावजूद वह एक बार भी पॉजिटिव नहीं आए. (फोटो क्रेडिट: सौरव गांगुली इंस्टाग्राम अकाउंट)
जबकि उनके आस पास के लोग पॉजिटिव मिले थे. इसी वजह से शायद उन्हें भी कोविड-19 जांच करवानी पड़ी. (फोटो क्रेडिट: सौरव गांगुली इंस्टाग्राम अकाउंट)
बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि वह अपने बुजुर्ग माता पिता के रहते हैं. वह दुबई भी गए. शुरुआत में तो वह खुद के लिए बल्कि बाकी लोगों के लिए काफी चिंता में थे कि कहीं उनसे कोई संक्रमित न हो जाए. (फोटो क्रेडिट: सौरव गांगुली इंस्टाग्राम अकाउंट)