केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 19.64 की औसत से कुल 216 रन बनाए. अब सवाल यह है कि केन विलियमसन के स्वदेश लौटने के बाद पंजाब किंग्सके खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कौन करेगा? इस रेस में उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार सहित दो अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की कप्तानी कर सकते हैं. (PIC.Instagram)
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें आईपीएल में खेलने का अपार अनुभव है. भुवी ने 140 से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं. गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराने में माहिर भुवी आईपीएल में 150 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय पेसर हैं. (PIC.Instagram)
आईपीएल 2022 में भुवी ने शानदार वापसी की है. वह इस सीजन डेथ ओवर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. भुवनेश्वर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 'करो-मरो' मैच में 19वां ओवर मेडन फेंककर मैच कर रुख बदल दिया. भुवी साल 2019 में केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं. (PIC.Instagram)
बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. वह आईपीएल के इस सीजन लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं. पूरन विकेट के पीछे से भी गेंदबाजों की मदद कर सकते हैं. विलियमसन की जगह यह विकेटकीपर बल्लेबाज हैदराबाद टीम का कप्तान बन सकता है. (PIC.Instagram)
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कई अच्छी पारियां खेली है. दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम आईपीएल 2022 में 140 के स्ट्राइक रेट से 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं. मार्करम खुद को कप्तानी में साबित कर चुके हैं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है. (PIC.Instagram)
फाफ डुप्लेसी की गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में भारत के खिलाफ 5 वनडे में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाली थी. मार्करम साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने 23 साल 123 दिन की उम्र में पहली बार सीनियर टीम की कप्तानी की थी. (PIC.Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |