Home / Photo Gallery / sports /bhuvneshwar kumar and ishant sharma out of bcci central contract may closed door of team

भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का करियर खत्म? BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, टीम से हो चुकी है छुट्टी

BCCI ने अपने Central Contract का ऐलान कर दिया है. इस साल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इनमें 2 अनुभवी तेज गेंदबाज के नाम शामिल हैं. इनमें से एक गेंदबाज नवंबर 2022 में भारत के लिए खेला है, जबकि दूसरा दिग्गज कई महीनों से टीम से बाहर है.

01

रविवार 26 मार्च को बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कई सीनियर खिलाड़ी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं जबकि कुछ युवाओं को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. रवींद्र जडेजा को रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ ए प्लस श्रेणी में जगह मिली है. हार्दिक पंड्या ने भी सी श्रेणी से ए में जगह बनाने में कामयाबी पाई है.-AP

02

बीसीसीआई की ताजा जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट में से जो सीनियर के नाम चर्चा में है. इससे पहले उनको सी कैटेगरी में जगह दी गई थी. पिछले कुछ सालों से सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे ईशांत शर्मा को इस बार कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है. वहीं एक और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो चोट से जूझने की वजह से सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा थे उनको भी बाहर रखा गया है.-AFP

03

भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी वक्त चोटिल रहने के बाद टी20 टीम में लौटे थे. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप टीम में भी जगह बनाई थी. टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम में भी उनकी नाम था. नवंबर 2022 के इस दौरे के बाद से भुवनेश्वर कुमार कोई मैच नहीं खेला है. वहीं आखिरी वनडे मैच उन्होंने जनवरी 2022 में खेला था.-(Bhuvneshwar Kumar/Instagram)

04

ईशांत शर्मा की बात करें तो चोट की वजह से ही गेंदबाज का करियर भी खत्म होने की कगार पर है. लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इस गेंदबाज ने आखिरी बार नवंबर 2021 में घर पर टेस्ट मैच खेला था. तब से अब तक वो टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अब उनका करियर खत्म समझना चाहिए. इससे पहले उनका नाम बी कैटेगरी में शामिल था.-AP

05

इशांत शर्मा ने भारत की तरफ से 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 311 विकेट हासिल किया है और उनका सर्वश्रेष्ठ 74 रन देकर 7 विकेट रहा है. 80 वनडे मैच खेलने के बाद ईशांत ने कुल 115 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं 14 टी20 में उनके नाम महज 8 ही विकेट हैं-AP

  • 05

    भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का करियर खत्म? BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, टीम से हो चुकी है छुट्टी

    रविवार 26 मार्च को बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कई सीनियर खिलाड़ी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं जबकि कुछ युवाओं को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. रवींद्र जडेजा को रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ ए प्लस श्रेणी में जगह मिली है. हार्दिक पंड्या ने भी सी श्रेणी से ए में जगह बनाने में कामयाबी पाई है.-AP

    MORE
    GALLERIES