इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की नई किरण भी लेकर आने वाला है. बीसीसीआई द्वारा ताजा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खो चुके कई खिलाड़ी आईपीएल में अपने प्रदर्शन के जवाब देने उतरेंगे. टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज जो टेस्ट और वनडे से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं टी20 में वापसी करने की दावेदारी पेश करेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में अपने आप को साबित करने उतरेंगे. भारत की तरफ से लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद अब उनकी टीम से छुट्टी हो चुकी है. इन धुरंधर खिलाड़ियों में एक नाम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का आता है. -AP
भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चोट की वजह से लगातार टीम से अंदर बाहर होना पड़ा है. पहले टेस्ट और फिर वनडे टीम से उनकी छुट्टी हो चुकी है. चयनकर्ता अब इन दोनों ही फॉर्मेट में उनको छोड़कर दूसरे गेंदबाजों का रुख कर चुके हैं. ऐसे में टी20 एक ऐसा फॉर्मेट बचा है जहां अब भी भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते है.-(Bhuvneshwar Kumar/Instagram)
टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ताजा जारी खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर रखा है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में भुवनेश्वर कुमार टीम का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद वह जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए है. आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने उतरेंगे.-BCCI IPL
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय के सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ हैं. साल 2018 में पहली बार टीम ने उनके 8.50 करोड़ की उंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. तब से अब तक इस खिलाड़ी का साथ टीम ने नहीं छोड़ा है. 2023 की नीलामी से पहले भुवी को टीम ने 4.20 करोड़ की राशि के साथ रिटेन किया था.(BCCI/ Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक भुवनेश्वर कुमार ने कुल 146 मैच खेलने के बाद 154 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. पिछले सीजन के 14 मुकाबलों को खेलने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कुल 12 विकेट हासिल किए थे.-AFP
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक