गोल्ड कोस्ट. स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान हॉस्पिटल में भर्ती में हैं. दरअसल वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अफगानिस्तान के स्टार गेंदबााज और ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलने वाले मुजीब उर रहमान को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्वींसलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल ट्विटर)
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले 19 साल वर्ष के स्पिनर रहमान यहां पहुंचने के बाद से होटल में क्वारंटीन थे. (फोटो क्रेडिट: Mujeeb ur rehman Instagram)
उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब वह अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे. (फोटो क्रेडिट:मुजीब उर रहमान ट्विटर )
क्वींसलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी टैरी स्वेनसन ने कहा कि मुजीब उर रहमान का पूरा ख्याल रखा जाएगा. (फोटो क्रेडिट: किंग्स इलेवन पंजाब ट्विटर )