2007 वर्ल्ड कप को कोई भी खेल प्रेमी नहीं भूल पाया होगा. जहां भारत पहले ही राउंड में बाहर हो गया था. वहीं खेल जगत वर्ल्ड कप के दौरान होटल में पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की लाश मिलने से हिल गया था. 58 साल की उम्र में वूल्मर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था .
वूल्मर का जन्म आज ही दिन यानी 14 मई को कानपुर में हुआ था. 2007 वर्ल्ड कप में वह पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच थे. मगर आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी
वर्ल्ड कप से बाहर होने के कुछ समय बाद ही च बॉब वूल्मर अपने कमरे के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे .
वूल्मर डायबिटीज की दवाई लिया करते थे और उनके मुंह पर खून भी लगा था. माना जा रहा था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, मगर ऐसा भी कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या की थी.
जमैका पुलिस ने हर नजरिए से जांच की. हत्या की संभावना पर भी जांच हुई. मगर लंबी जांच के बाद पुलिस ने घोषणा कर दी कि पाकिस्तानी कोच की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई.