Home / Photo /sports /border gavaskar trophy suryakumar yadav and ks bharat test debut against australia is almost done

एक ने ठोका T20 में 3 शतक, दूसरे के नाम ट्रिपल सेंचुरी, नागपुर में 2 खिलाड़ियों का डब्यू डन!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए यादगार होने वाली है. पहले टी20 में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव और दूसरे विकेटकीपर केएस भरत. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज केक दौरान डेब्यू का मौका मिला. 

01

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तरह खेली जाने वाली सीरीज भारत के फाइनल का टिकट पक्का करने के लिहाज से बेहद अहम है.- AP

02

कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में एक बेहद मजबूत प्लेइंग इलेवन लेकर उतरने वाले हैं. कप्तान ने मैच से पहले बताया कि वो हर एक मैच में पिच के मुताबिक ही खिलाड़ियों का चयन करते हैं. खबरों के मुताबिक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत का डेब्यू नागपुर टेस्ट में तय माना जा रहा था और वैसा ही हुआ भी..- BCCI Twitter

03

सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में जमकर रन बरसाए हैं. उनको मैदान के हर कोने में शॉट मारने की महारथ हासिल है, इसी वजह से क्रिकेट कि दुनिया में सूर्या मिस्टर 360 के नाम से पॉपुलर हो रहे हैं. सूर्याकुमार यादव ने पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शतक जमाया था. जबकि इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली.- AP

04

केएस भरत का नाम काफी सालों से चर्चा में है. टीम से साथ कई दौरे कर चुके इस विकेटकीपर को मौका नहीं मिल पाया है. टीम में ऋषभ पंत की जगह पर उनका खेलना तय माना जा रहा है. पंत जैसा विस्फोटक तो नहीं लेकिन बड़ी पारी खेलने का हुनर भरत को भी आता है.- AFP

05

भरत ने भारत ने अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है लेकिन बतौर सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर वो कानपुर टेस्ट में 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा की जगह पर मैदान पर उतर चुके हैं. इस मैच में उन्होंने एक कैच पकड़ा था और एक स्टंपिंग की थी.- AFP

06

केएस भारत ने आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ 2014 में ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी. वह फर्स्टक्लास में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे. 311 गेंद खेलने के बाद 38 चौके और 6 छक्के की मदद से उन्होंने 308 रन की पारी खेली थी. - AFP

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 06

    एक ने ठोका T20 में 3 शतक, दूसरे के नाम ट्रिपल सेंचुरी, नागपुर में 2 खिलाड़ियों का डब्यू डन!

    9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तरह खेली जाने वाली सीरीज भारत के फाइनल का टिकट पक्का करने के लिहाज से बेहद अहम है.- AP

    MORE
    GALLERIES