Home / Photo /sports /cameron green to play for mumbai indians in ipl 2023 meet girlfriend emily redwood who has coeliac disease

IPL 2023 नीलामी में 17.5 करोड़ रुपये में बिका, गर्लफ्रेंड को है सीलिएक रोग

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. ग्रीन एक शानदार ऑलराउंडर हैं और फॉर्म में भी चल रहे हैं. ग्रीन के आईपीएल में मोटी कीमत में बिकने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में फैन्स जानने की कोशिश कर रहे हैं. आइए हम आपको कैमरन ग्रीन की गर्लफ्रेंड से मिलवाते हैं और साथ ही बताते हैं कि वह किस बीमारी की शिकार हैं.

01

आईपीएल 2023 की नीलामी में जैसा कि पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बने आकर्षण रहे. आक्रामक ऑलराउंडर मिनी-नीलामी में इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स और सैम करेन के साथ सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बने. ग्रीन को आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वह नीलामी के इतिहास में दूसरी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए ...

02

आईपीएल नीलामी के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले कैमरन ग्रीन की लव लाइफ भी अब चर्चा में आ गई हैं. 23 साल के ऑलराउंडर की इस गर्लफ्रेंड के बारे में हर कोई जानना चाहता है. वह कैसी दिखती हैं, क्या करती हैं, उनकी पसंद क्या है. ऐसे कई सवालों के जवाब फैन्स जानना चाहते हैं. (Emily Redwood/Instagram)

03

कैमरन ग्रीन अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी गर्लफ्रेंड एमिली रेडवुड के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ग्रीन की गर्लफ्रेंड एमिली एक डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं. एमिली ने कर्टिन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है और अब इसी में आगे की मास्टर्स डिग्री कर रही हैं. (Emily Redwood/Instagram)

04

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमिली ने न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स की पढ़ाई करने का फैसला क्यों लिया. दरअसल, इसके पीछे एक बड़ी वजह है. एमिली एक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके बारे में पता चलने के बाद उन्होंने न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स की पढ़ाई करने का इरादा किया था. (Emily Redwood/Instagram)

05

एमिली रेडवुड ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि उन्हें सीलिएक रोग है, जिसके बारे में उन्हें 2016 में पता चला था. एमिली ने लिखा था, ''मैं ग्लूटन फ्री हूं, लेकिन यह मेरी पसंद नहीं है. मुझे 2016 में अपने सीलिएक रोग का पता चला था और इसी ने पोषण और स्वास्थ्य के लिए मेरी रुचि को जगाया.'' (Emily Redwood/Instagram)

06

सीलिएक रोग पाचन से जुड़ी एक आम समस्या है, जिसमें छोटी आंत में सूजन आ जाती है और आंत पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पाती है. इसके कारण दस्त, पेट में दर्द और ब्लोटिंग सहित कई लक्षण नजर आते हैं. गेहूं, जौ और राई जैसे कुछ अनाजों में ग्लूटन पाया जाता है. यानी एमिली इन अनाजों से बना खाना नहीं खा सकती हैं. एमिली सिर्फ वहीं चीजें खा सकती हैं, जिनमें ग्लूटीन ना होता हो. (Emily Redwood/Instagram)

07

एमिली ने फरवरी 2022 में अपनी ग्रेजुएन पूरी की थी. ग्रीन भी एमिली की ग्रेजुएन सेरेमनी में शामिल हुए थे. ग्रीन और एमिली दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रेजुएशन समरी की तस्वीरें शेयर की थीं. ग्रीन ने एमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- गर्व. वहीं, एमिली ने तस्वीरें शेयर करते हुए ग्रीन को अपना बेस्ट सपोर्ट बताया था. (Emily Redwood/Instagram)

08

कैमरन ग्रीन ने सबसे पहले 7 जून 2021 को एमिली रेडवुड के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल तकरीबन 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. कपल एक-दूसरे के साथ वेकेशंस भी खूब एन्ज्वॉय करता है. दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं. (Emily Redwood/Instagram)

09

आप एमिली को ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैचों के दौरान देख सकते हैं. खासकर जब उनका प्रेमी खेल रहा हो. अपने काम, फिटनेस और क्रिकेट के अलावा, जो चीज उन्हें व्यस्त रखती हैं वह यात्रा है. एमिली घूमना करना पसंद करती है, विशेष रूप से अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ समुद्र तट और पहाड़ों पर वह ट्रेवल करती हैं. (Emily Redwood/Instagram)

10

एमिली खुद एक न्यूट्रिशनिस्ट हैं. वह दुनिया को स्वस्थ और फिट रखने के टिप्स देती हैं. ऐसे में वह खुद भी अपने शरीर का बेहद ख्याल रखती हैं. सीलिएक रोग होने के कारण वह अपने खाने-पीने का खूब ध्यान रखती हैं और एक्सरसाइज भी करती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में एमिली को अपनी फिट बिकिनी बॉडी दिखाते हुए देखा जा सकता है. (Emily Redwood/Instagram)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 10

    IPL 2023 नीलामी में 17.5 करोड़ रुपये में बिका, गर्लफ्रेंड को है सीलिएक रोग

    आईपीएल 2023 की नीलामी में जैसा कि पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बने आकर्षण रहे. आक्रामक ऑलराउंडर मिनी-नीलामी में इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स और सैम करेन के साथ सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बने. ग्रीन को आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वह नीलामी के इतिहास में दूसरी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ग्रीन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बोली की जंग छिड़ी हुई थी, लेकिन अंत में बाजी मुंबई इंडियंस ने मार ली. (Emily Redwood/Instagram)

    MORE
    GALLERIES