IPL 2021: चेन्नई से जुड़ा वेस्टइंडीज का विस्फोटक ऑलराउंडर, अपनी टीम को बना चुका है CPL चैंपियन
IPL 2021: वेस्टइंडीज के 23 साल के ऑलराउंडर डोमीनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है. डेक्स ने चोटिल सैम करेन (Sam Curran) की जगह ली है.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डोमीनिक ड्रेक्स को सैम कुरेन की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे सत्र के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किया गया. (फोटो साभार-dommie48)
2/ 6
आईपीएल मैच के दौरान कमर के चोट के कारण कुरेन बाकी बचे आईपीएल मैचों के अलावा आईसीसी टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं. (samcurran58)
3/ 6
बायें हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज ड्रेक्स ने एक प्रथम श्रेणी, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार है. (फोटो साभार-dommie48)
4/ 6
ड्रेक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2, लिस्ट ए में 26 और टी20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. डेक्स बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. उन्होंने 9 टी20 पारियों में 153 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 160 का है. (फोटो साभार-dommie48)
5/ 6
सीपीएल 2021 के फाइनल में ड्रेक्स की बदौलत ही उनकी टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स चैंपियन बनी थी. ड्रेक्स ने 24 गेंदों में खेली नाबाद 48 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा एक विकेट भी लिया था. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. (फोटो साभार-dommie48)
6/ 6
ड्रेक्स को आज पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में सीएसके की तरफ से मौका मिल सकता है. (फोटो साभार-dommie48)