भारत ने सिडनी टेस्ट में सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर पहली पारी को घोषित कर दिया है. भारत के इस विशाल स्कोर में चेतेश्वर पुजारा ने 373 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 193 रन का सहयोग दिया. जबकि इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने खाते में जोड़े हैं.
चेतेश्वर पुजारा सिडनी टेस्ट में 193 रन के स्कोर पर आउट हुए. वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में इस स्कोर पर आउट होने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं. सचिन 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन पर आउट हुए थे.
पुजारा ने सिडनी में 193 रन की पारी खेली जो कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांचवां सर्वोच्च निजी स्कोर है. सचिन ने 241 नाबाद, राहुल द्रविड़ ने 233, रवि शास्त्री ने 206 और वीरेंद्र सहवाग ने 195 रन की पारियां खेली हैं.
टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी मौजूदा सीरीज में 4 बार 200 से ज्यादा गेंदें खेल चुका है, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है. उन्होंने 246, 204, 319 और 373 गेंदें खेली हैं.
सिडनी टेस्ट में पुजारा ने 500 से ज्यादा मिनट बल्लेबाजी की. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार 500 से ज्यादा मिनट बल्लेबाजी करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज़ हैं. सुनील गावस्कर (551, 513), सचिन तेंदुलकर (613, 547) और एलिस्टर कुक (634, 625) ऐसा करने वाले अन्य बल्लेबाज़ हैं. पुजारा ने (672, 520) मिनट बल्लेबाजी की है.
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में दोहरे शतक से चूकने वाले पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बना डाला है. पुजारा ने अब तक 1207 गेंदें खेली हैं. इससे पहले द्रविड़ ने 1203 गेंद खेलने का रिकॉर्ड कायम किया था. वर्ल्ड रिकॉर्ड एलिस्टर कुक (1438) के नाम है.
मौजदूा सीरीज में पुजारा ने चार मैचों की सात पारियों में 521 रन बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 520 से अधिक रन नबाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं. विराट कोहली ने 2014-15 में 692 और राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में 619 रन ठोके थे.