नई दिल्ली. भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा सोमवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. चारों तरफ से पुजारा को जन्मदिन की बधाई मिल रही है. इस कड़ी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अलग अंदाज में उन्हें बधाई दी. (साभार-एपी)
जो अब वायरल हो रहा है. फैंस ने तो दिनेश कार्तिक को यहां तक कह दिया कि ये किस रास्ते पर भाई चले गए. ये मीम्स का ठेका तो वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर पाजी के पास है.
दरअसल दिनेश कार्तिक ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच की एक फोटो शेयर की, जिसमें नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर पुजारा की जगह चट्टान है. कार्तिक ने कहा कि जन्मदिन की बधाई राजकोट के चट्टान.
दरअसल कार्तिक के इस ट्वीट को देखकर फैंस को जाफर और सहवाग की याद इसलिए आ गई कि दोनों दिग्गज अपने मजेदार मीम्स और ट्वीट से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके मीम्स का कोई जवाब नहीं होता किसी के पास. (फोटो-@virendersehwag)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?
कैसा है जादू की छड़ी लिये ट्रंप का गोल्डन स्टैचू, जिसके लिए फैन्स हुए क्रेज़ी