कोहली ने 2 या 3 नहीं बल्कि सीरीज में 4 शतक ठोक दिए थे. एक दौर ऐसा भी था जब कोहली के शतकों का सिलसिला 3 साल के लिए थम गया था. लेकिन अब वह अपने पुराने टच में वापस आ चुके हैं. उन्होंने शतकों का सूखा तो खत्म कर दिया लेकिन टेस्ट में ऐसा अभी तक नहीं हो पाया है. इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर मौजूद हैं. (AP)
साल था 2018, जब पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया पर रनों की बारिश कर दी थी. उन्होंने पूरी सीरीज में ऐसी निरंतरता दिखाई कि सीरीज में 3 शतक जड़ दिए थे. इस बार भी स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार भी पुजारा ने यदि अपनी क्षमता दिखाई तो वह विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |