Cheteshwar Pujara Century Draught: भारत के 'मिस्टर भरोसेमंद' बैटर चेतेश्वर पुजारा फिर टीम के लिए 'संकटमोचक' बने. बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में एक ओर जहां भारतीय धुरंधर अपना विकेट गंवाते जा रहे थे वहीं दूसरी ओर पुजारा क्रीज पर खूंटा गाड़े खड़े थे. हालांकि इस दौरान वह अपना 19वां टेस्ट शतक चूक गए. बावजूद इसके उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मेजबान बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 203 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रन बनाए. इस तरह पुजारा का 1441 दिन से चला रहा सेंचुरी का सूखा जारी है. (AP)
दाएं हाथ के अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिर शतक 3 जनवरी, 2019 को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में लगाया था. इसके बाद से वह शतक का इंतजार कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वह 10 रन से अपना 19वां टेस्ट शतक चूके. (AP)
भारतीय क्रिकेट में टीम इंडिया की 'नई दीवार' कहे जाने वाले पुजारा ने 34वां टेस्ट अर्धशतक लगाया. साल 2022 में पुजारा के बल्ले से निकला यह तीसरा अर्धशतक है. पुजारा ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. टेस्ट मैच से पूर्व पुजारा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ जो नेट्स में समय बिताया था वो पहले दिन उनकी पारी में साफ दिखाई दे रहा था. (AP)
पुजारा 3 जनवरी 2019 के बाद से अभी तक 28 टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन वह इस दौरान तीन अंक में पहुंचने में असफल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल यानी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन की पारी खेली थी जो 2019 के बाद उनका बेस्ट स्कोर रहा है. (AP)
चेतेश्वर पुजारा ने फरवरी 2019 से 29 टेस्ट मैचों में 27.87 की औसत से कुल 1366 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पुजारा उस समय क्रीज पर आए जब भारतीय टीम ने 10 ओवर के भीतर ओपनर शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था. इसके कुछ देर बार केएल राहुल भी पवेलियन लौट चुके थे. (AP)
टीम इंडिया ने एक समय 46 के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद पुजारा ने तीसरे नंबर पर उतरकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ मिलकर भारतीय पारी को मजबूती प्रदान की. उन्होंने 125 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. (AP)
चेतेश्वर पुजारा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर पुजारा ने 149 रन की साझेदारी की. (AP)
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में रनों के मामले में हमवतन दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया है. पुजारा ने टेस्ट में अभी तक 6882 रन बनाए हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में पुजारा से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. विराट ने टेस्ट में अभी तक 8075 बनाए हैं. (AP)