Home / Photo Gallery / sports /chris gayle was in night club suddenly vijay mallya one call changed luck overnight cricke...

नाइट क्लब में पार्टी कर रहे थे क्रिस गेल, अचानक आया एक कॉल, नीलामी में बिना बिके मिली RCB में एंट्री

IPL 2023: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए क्रिस गेल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आरसीबी को कई यादगार जीत भी दिलाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस गेल आईपीएल 2011 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. बावजूद वह इसी साल आरसीबी में शामिल हुए. गेल ने आईपीएल 2011 में आरसीबी के लिए 12 मैच खेले और 67.55 की औसत से 608 रन बनाए.

01

आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए क्रिस गेल का योगदान काफी अहम रहा है. वह कई खास जीत का हिस्सा रहे हैं और बेंगलुरु में घरेलू मैदान पर कुछ लुभावनी पारियां खेली हैं. नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद आईपीएल 2011 में डर्क नैन्स के रिप्लेसमेंट के रूप में वेस्टइंडीज के हार्ड-हिटर को आरसीबी में शामिल किया गया था. यह आरसीबी के लिए बड़ी सफलता थी, क्योंकि गेल ने आरसीबी के लिए 2011 के सीजन में 12 मैचों में 608 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए थे और ऑरेंज कैप भी जीता था. (chrisgayle333/Instagram)

02

क्रिस गेल ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह एक नाइट क्लब में थे, जब उन्हें आरसीबी के मालिक विजय माल्या का फोन आया. रॉयल चैलेंजर्स द्वारा जारी एक वीडियो में एबी डिविलियर्स से बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा, ''इसके पीछे भी कुछ था, क्योंकि मुझे वेस्टइंडीज के लिए नहीं चुना गया था, और आईपीएल में भी नहीं चुना गया था. इसे लेकर काफी बातें हो रही थीं और जब मुझे अनिल (कुंबले) और विजय (माल्या) का फोन आया तो उन्होंने पूछा, "क्रिस क्या आप उपलब्ध हैं?" मैं एक नाइट क्लब में था, जब मुझे वह कॉल आया. ऐसा मुझे लगता है. उन्होंने मुझसे कहा क्रिस कल एंबेसी जाओ, शनिवार को वीजा लो और आ जाओ.'' (Chris Gayle Instagram)

03

क्रिस गेल ने आगे कहा कि आरसीबी कैंप में शामिल होते ही उन्होंने ऊर्जा महसूस की और पूर्व कोच रे जेनिंग्स की भी तारीफ की. क्रिस गेल ने कहा, ''जैसे ही मैं पहुंचा, ऊर्जा और चहल-पहल काफी हद तक वहां थी. हमें एनओसी के साथ समस्या थी और मुझे पहले कुछ गेम खेलने का मौका नहीं मिला. फिर हम कोलकाता गए और मैंने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ शतक बनाया, जो शानदार था. रे जेनिंग्स शानदार थे. मैच से पहले उनका प्रेजेंटेशन शानदार था.'' (Chris Gayle Instagram)

04

क्रिस गेल की बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने फाइनल में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन अंत में उन्हें 58 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. क्रिस गेल ने आगे बताया कि कैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी और इसके बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला. 'यूनिवर्स बॉस' ने पुणे वारियर्स के खिलाफ उनके नाबाद 175 रन को फ्रेंचाइजी के साथ सबसे यादगार पल बताया. इस पारी में गेल ने 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे.(Twitter/RCB)

05

क्रिस गेल को हाल ही में आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था और उनकी जर्सी को मालिकों ने उनके योगदान के सम्मान में रिटायर कर दिया था. क्रिस गेल ने इस बातचीत में विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था. मुझे उनका खेल के प्रति जुनून बहुत पसंद है. मुझे उनका जुनून, उनका काम करने का तरीका पसंद है, यह शानदार है. आपको इसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा और वह अपने प्रदर्शन से इसे दर्शाना चाहता है.'' (IPL/BCCI)

  • 05

    नाइट क्लब में पार्टी कर रहे थे क्रिस गेल, अचानक आया एक कॉल, नीलामी में बिना बिके मिली RCB में एंट्री

    आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए क्रिस गेल का योगदान काफी अहम रहा है. वह कई खास जीत का हिस्सा रहे हैं और बेंगलुरु में घरेलू मैदान पर कुछ लुभावनी पारियां खेली हैं. नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद आईपीएल 2011 में डर्क नैन्स के रिप्लेसमेंट के रूप में वेस्टइंडीज के हार्ड-हिटर को आरसीबी में शामिल किया गया था. यह आरसीबी के लिए बड़ी सफलता थी, क्योंकि गेल ने आरसीबी के लिए 2011 के सीजन में 12 मैचों में 608 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए थे और ऑरेंज कैप भी जीता था. (chrisgayle333/Instagram)

    MORE
    GALLERIES