सौरव गांगुली और नगमा: नगमा के नाम से मशहूर पूर्व अभिनेत्री नंदिता अरविंद मोरारजी अब एक जानी-मानी नेता हैं. अभिनेत्री नगमा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के प्यार के किस्से 1999 वर्ल्ड कप से शुरू हो गए थे. रिपोर्ट्स की माने तो 2001 आते-आते दोनों सीरियस रिलेशनशिप में भी आ गए थे. नगमा के प्यार में पड़े हुए सौरव गांगुली उस वक्त शादीशुदा थे. सौरव ने अपने बचपन की दोस्त डोना गांगुली से शादी कर ली थी. गांगुली और नगमा के प्यार के चर्चे हर जगह छाए हुए थे, लेकिन दोनों ने कभी भी उसे स्वीकार नहीं किया था. फिर अचानक गांगुली और नगमा के ब्रेकअप की खबरें आने लगी और यह लव स्टोरी ऐसे ही अधूरी रह गई. हालांकि, कई सालों बाद नगमा ने इस रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी. नगमा ने एक इंटरव्यू में कहा, ''कई और चीजों के साथ किसी का करियर भी दांव पर था. अलग होना जरूरी था. कुर्बानी तो देनी ही पड़ती है.'' (Sourav Ganguly, Nagma/Instagram)
रवि शास्त्री और अमृता सिंह: 80 के दशक में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि शास्त्री और बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह की लव स्टोरी सुर्खियों में बनी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन शास्त्री की एक शर्त की वजह से इन दोनों का रिश्ता टूट गया. दरअसल, शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं निश्चित रूप से एक अभिनेत्री पत्नी नहीं चाहता. मेरी पत्नी के लिए घर पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. वहीं, अमृता सिंह ने कहा था कि मैं अपने करियर में बहुत व्यस्त हूं और इसे नहीं छोड़ सकती हूं. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. शास्त्री ने 1991 में रितु से शादी कर ली. वहीं, अमृता सिंह ने भी 1991 में 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर ली. (Ravi Shastri, Sara Ali Khan/Instagram)
गैरी सोबर्स और अंजू महेंद्रू: विवियन रिचर्ड्स के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज गैरी सोबर्स को बॉलीवुड अभिनेत्री अंजू महेंद्रू से प्यार हुआ था. इस जोड़े ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी, लेकिन अंजू के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे और आखिरकार उन्होंने अलग रास्ते चुनने का फैसला किया. अंजू ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वे एक कॉमन दोस्त के घर पार्टी में मिले थे और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. अंजू के मुताबिक, एक पार्टी में अचानक गैरी ने उन्हें प्रपोज करते हुए अंगूठी पहना दी थी. (AFP, Anju Mahendroo/Instagram)
युवराज सिंह और किम शर्मा: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का दिल सबसे जिस बॉलीवुड बाला ने चुराया था, उसका नाम था- किम शर्मा. 2003 में युवराज सिंह और किम शर्मा काफी स्ट्रॉन्ग कपल थे. दोनों को एक साथ पार्टियों में भी देखा गया. युवराज और किम के बीच रिलेशनशिप तकरीबन चार तक चला. फिर 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि युवराज की मां को किम और क्रिकेटर का रिश्ता पसंद नहीं था. किम से अलग होने के बाद युवराज का नाम कई लड़कियों से जुड़ा, लेकिन अंत में युवराज ने हेजल कीज के साथ शादी की. वहीं, किम शर्मा फिलहाल टेनिस क्रिकेटर लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं. (Yuvraj Singh, Kim Sharma/Instagram)
इमरान खान और जीनत अमान: 70-80 के दशक में बोल्ड और फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान और पाकिस्तानी लीजेंडरी क्रिकेटर इमरान खान के अफेयर ने हेडलाइंस बनाई थी. हालांकि, इन दोनों का यह लव अफेयर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. 1979 में जब इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत खेलने के लिए तो उन्होंने अपना 27वां जन्मदिन बेंगलुरु में मनाया. तब कुछ भारतीय अखबारों में वहां जीनत अमान के होने की खबर भी चलाई थी. इस दौरे पर पाकिस्तान टीम हार गई थी और पाकिस्तानी मीडिया ने इस हार की वजह जीनत अमान को बताया था. कुछ वक्त दोनों के प्यार के चर्चे रहने के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया. जीनत अमान ने 1978 में संजय खान से शादी की और 1 साल में तलाक ले लिया. इसके बाद जीनत ने 1985 में मजहर खान से शादी की. वहीं, इमरान खान ने भी तीन शादियां की हैं. (AP, N menories twitter/Film Poster)
जहीर खान और ईशा शरवानी: सागरिका घाटगे के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले जहीर खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ जुड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा और जहीर खान का रिश्ता तकरीबन 8 साल तक चला था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे, फिर भी दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. 2011 में दोनों के अलग होने की खबरें आई. हालांकि, इन दोनों के ब्रेकअप की वजह का पता किसी को नहीं चल पाया. ईशा शरवानी से रिश्ता टूटने के बाद जहीर खान ने 'चक दे गर्ल' सागरिका घाटगे को डेट किया और दोनों ने 2017 में शादी कर ली. (Zaheer Khan, Isha Sharvani/Instagram)
विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता: विवियन रिचर्ड्स की गिनती सर्वकालिक शीर्ष बल्लेबाजों में होती है. 1980 के दशक में दिग्गज को भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता से प्यार हो गया था. इन दोनों के प्यार के चर्चे खुलेआम थे. दोनों को एक साथ खूब देखा गया, लेकिन रिचर्ड्स ने नीना से कभी शादी नहीं की. हालांकि, नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स एक बेटी मसाबा गुप्ता है. नीना ने मसाबा को सिंगल मदर के तौर पर पाला है, लेकिन विवियन लगातार मसाबा और नीना के संपर्क में बने रहे.15 जुलाई 2008 को नीना गुप्ता ने नई दिल्ली में रहने वाले विवेक मेहरा से शादी की. (Masaba Gupta/Instagram)
हार्दिक पंड्या और एली अविराम: नताशा स्टेनकोविक से शादी करने से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अली अविराम से जुड़ा था. हार्दिक और एली को कई इवेंट्स और पार्टियों में एक साथ देखा गया था. एली टीम इंडिया के कुछ दौरों पर भी हार्दिक के साथ गई थीं. हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की शादी में एली अविराम नजर आई थीं. कुछ समय तक इन दोनों के प्यार चर्चे होने के बाद मामला शांत हो गया. दोनों के बीच ब्रेकअप क्यों हुआ, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. (Hardik Pandya, Elli AvrRam/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |