एलेक्स ब्लैकवेल और लिन्स स्क्यू: एलेक्जेंडर जॉय ब्लेकवेल ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर हैं. न्यू साउथ वेल्स में जन्मी इस क्रिकेटर ने 251अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. कुछ समय के लिए उन्होंने टीम की कप्तानी भी संभाली. 2013 में उन्होंने खुलासा किया कि वह लेस्बियन हैं. 2015 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लिन्स स्क्यू से इंग्लैंड में कानूनी रूप से विवाह कर लिया, क्योंकि उस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया में सेम सेक्स मैरिज की इजाजत नहीं थी. (Alex Blackwell/Instagram)
एमी सैटर्थवेट और ली ताहुहु: एमी और ली अपनी लव लाइफ को लेकर लो प्रोफाइल रहे, लेकिन 2017 में जब दोनों ने विवाह किया तो सबका ध्यान इनकी तरफ गया. दोनों करीब 8 साल से एक-दूसरे को जानती थीं. साल 2014 में दोनों ने सगाई की थी. ये दोनों ही न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं. एमी ऑल राउंडर हैं और ली एक तेज गेंदबाज हैं. ये दोनों ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. वे अक्सर सेम सेक्स मैरिज के बार में खुल कर बोलती हैं. (Amy Satterthwaite/Instagram)
डेन वान निकर्क और मारियानी कैप: दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की कप्तान डेन वान ने टीम की एक अन्य सदस्य मारियानी कैप से 2018 में विवाह किया था. ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इन्होंने एक निजी समारोह में विवाह किया. दोनों ही महिलाएं ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं. मैदान पर भी दोनों के बीच अच्छी पार्टनरशिप है. ये दोनों ही अपनी टीम के लिए मुख्य विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका की ये दोनों स्टार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा बिग बैश क्रिकेट में भी एक साथ खेलती हैं. (Dane van Niekerk/Instagram)
मेगन स्कट और जेस होलोओके: मेगन एक युवा ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर हैं. वे कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. 2012 में मेगन तेज गेंदबाज के रूप में सुर्खियों में आई थीं. बेहद प्रतिभाशाली मेगन ने अपनी गर्लफ्रेंड जेस होलोओके से 2018 में शादी की. जेस होलोओके क्रिकेट बेकग्राउंड से नहीं हैं. मेगन ने 2017 में शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे जेस ने पांच सेकंड में स्वीकार कर लिया था. (Megan Schutt/Instagram)
जेस जोनासन और सारा वियर्न: जेस जोनासन ऑस्ट्रेलियन महिला टीम की गेंदबाजी ऑल राउंडर हैं. वह बाएं हाथ से आर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करती हैं. वह 130 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुकी हैं और बहुत इकोनॉमिकल हैं. जेस की गर्लफ्रेंड सारा क्रिकेट की दुनिया से नहीं हैं. जेस ने फरवरी 2018 में सारा को प्रपोज किया था. दोनों इस साल शादी करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इन दोनों की शादी पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है. (Jess Jonassen/Instagram)
डेलिसा केमिन्स और लॉरा हैरिस: ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर डेलिसा केमिन्स और लॉरा हैरिस ने कोरोना वायरस काल में शादी की. केमिन्स भारत के खिलाफ इसी वर्ष की शुरुआत में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थी. डेलिसा और लॉरा एक दूसरे के साथ बीते चार साल से रिलेशनशिप में थी. (Delissa Kimmince/Instagram)
हेली जेनसन और निकोला हैनकॉक: न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर हेली जेनसन ने 2019 में अपनी पार्टनर निकोला हैनकॉक से विवाह किया था. निकोला ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं और दोनों बिग बैश लीग में मेलबर्न की टीम से खेलती हैं. निकोला स्टार गेंदबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. निकोला को अभी नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जेनसन न्यूजीलैंड की नेशलन टीम का हिस्सा है. (Melbourne Stars/Twitter)