आईपीएल (IPL 2023) में कप्तानी करने का मौका मिलना नसीब की बात है. हर खिलाड़ी इस बड़े मंच पर फ्रेंचाइजी की कमान अपने हाथ में लेकर टीम को जीत दिलाना चाहता है. कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो केवल एक मौके पर कप्तान के सार्थी बने और मुश्किल वक्त पर टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को लेकर फैन्स में काफी जिज्ञासा है. यही वजह है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फैन्स इस मेगा-इवेंट से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स को जान लेना चाहते हैं. कुछ रिकॉर्ड्स बेहद विशाल हैं, जिसे तोड़ पाने में सालों लग जाते हैं. इसी बीच कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अनचाहा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. (Twitter/GT)
आइये हम आपको आईपीएल के उन पांच कप्तानों के बारे में बताते हैं जिन्हें केवल एक मैच में नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली. ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि विकट परिस्थिति में ये नायक बनकर उभरे. कप्तान के चोटिल होने पर या अन्य परिस्थितियों के कारण उन्होंने टीम की जिम्मेदारी उठाई. (IPL/Twitter)
पार्थिव पटेल: बेहद कम लोग यह जानते हैं कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. पार्थिव को बलि का बकरा बनाया गया था. दरअसल, कोच्चि टस्कर की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए थी. रेगुलर कप्तान महेला जयवर्धने आखिरी लीग मैच में उपलब्ध नहीं थे. जिसके बाद पार्थिव को इस मैच में कप्तान बनाया गया. कोच्चि की टीम यह मैच हार गई थी. (PTI)
ड्वेन ब्रावो: ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे वक्त तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. आईपीएल 2008 से 2010 तक वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. तब सचिन तेंदुलकर मुंबई की कमान संभाला करते थे. 2010 में सचिन एक मैच में उपलब्ध नहीं थे तब ब्रावो को टीम की कमान सौंपी गई. इस मैच मुंबई को शिकस्त झेलनी पड़ी. आईपीएल में ब्रावो 161 मैच में 1560 रन और 183 विकेट निकाल चुके हैं. (Twitter/IPL)
मनीष पांडे: आईपीएल 2021 के दौरान मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान एक मैच के लिए बने थे. रेगुलर कप्तान उपलब्ध नहीं थे. उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार भी बीमार थे, जिसके चलते वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बतौर कप्तान मैदान में उतरे. इस मैच में हैदराबाद को शिकस्त मिली थी. (IPL)
राशिद खान: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. इस मौके पर उन्हें जीत मिली थी. गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी में राशिद को हार्दिक पंड्या की टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. बीते सीजन गुजरात की टीम ने खिताब अपने नाम किया था. (Twitter/GT)
रॉस टेलर: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर का आईपीएल करियर 55 मैचों का है. टेलर अपने आईपीएल करियर के दौरान 123 की स्ट्राइकरेट से 1,017 रन बना चुके हैं. इस दौरान वो राजस्थान रायल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स का हिस्सा रहे. एकमात्र मैच में कप्तानी करने वाली रॉस टेलर को जीत मिली थी. (AP)
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज