चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की तैयारी के लिए कैंप में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंच रहे हैं. उम्मीद है कि यह प्रैक्टिस कैंप नौ मार्च से शुरू होगा. सभी खिलाड़ी यहां पहुंचने के बाद पांच दिन के क्वारंटीन में रहेंगे. (CSK/Twitter)
भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू भी चेन्नई पहुंच चुके हैं. सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि शिविर नौ मार्च से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, वे इसमें भाग लेंगे. खिलाड़ी पांच दिन पृथकवास पर रहेंगे, जिसके बाद अभ्यास शुरू करेंगे. इसके अलावा तीन नेगेटिव टेस्ट आने जरूरी हैं. (CSK/Twitter)
आईपीएल 14 के स्थान और कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की गई है. सीएसके कैंप के रुतुराज गायकवाड़, साई किशोर जगदीशन और हरि निशांत भी चेन्नई प्री सीजन कैंप के लिए पहुंच चुके हैं. सीएसके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से चेन्नई पहुंचने वाले खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. (CSK/Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में हुई नीलामी में इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली को सात करोड़ और कर्नाटक के हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम को नौ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपये में खरीदा है. (CSK/Twitter)
IPL 2021 के लिए CSK की टीम- महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडु, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, कृष्णप्पा गौतम, जोश हैजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भागनाथ वर्मा और सी हरि निशांत. (CSK/Twitter)