हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर मैरिजान कैप ने सिर्फ इसलिए क्रिकेट बोर्ड से छुट्टी मांग ली थी. क्योंकि उनकी समलैंगिक पार्टनर और टीम की कप्तान डेन वैन निकर्क को फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण टी20 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था. कैप ने यह कहते हुए छुट्टी मांगी थी कि इस मुश्किल वक्त में मुझे निकर्क के साथ रहना जरूरी है. क्योंकि मैं क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक पत्नी भी हूं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने छुट्टी मंजूर भी कर दी थी. निकर्क और कैप ने 2018 में शादी की थी. सेम सेक्स में शादी करने वाला यह इकलौती क्रिकेट जोड़ी नहीं हैं. आइए जानते हैं सेम सेक्स में शादी करने वाली बाकी महिला क्रिकेटरों की कहानी. (Instagram)
नट साइवर और कैथरीन ब्रंट: दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका और नट साइवर-कैथरीन ब्रंट की जोड़ी इस विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से उतरी है. बता दें कि नट और ब्रंट ऑलराउंडर हैं और इन दोनों ने 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 29 मई 2022 को शादी की थी. हालांकि, कोरोना की वजह से इन दोनों की शादी सगाई के बाद कुछ साल टल गई. यह दोनों इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं और 2017 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था. (Natalie Sciver Instagram)
ली ताहूहु और एमी सैटर्थवेट: न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट और तेज गेंदबाज ली ताहूहु ने कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 2017 में एक-दूसरे को हमसफर बना लिया था. इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम ग्रेस मैरी है. एमी ने 2020 में ग्रेस को जन्म दिया था. एमी तो 10 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन ताहुहू वर्ल्ड कप में उतरेंगी. (Lee Tahuhu instagram)
डेन वैन निकर्क और मैरिजान कैप: फिटनेस टेस्ट में अगर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वैन निकर्क फेल नहीं होतीं तो वो अपनी पार्टनर मैरिजान कैप के साथ 10 फरवरी से अपने घर में शुरू हुए टी20 विश्व कप में खेल रहीं होती. लेकिन अब वो मैरिजान का हौसला ही बढ़ा रहीं. क्योंकि कैप टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा हैं. मैरिजान-निकर्क ने 2018 में शादी की थी. निकर्क दाएं हाथ की बैटर होने के साथ लेग स्पिनर हैं. जो 200 के करीब इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं. कैप तेज गेंदबाज हैं. दोनों ने दो दिन के अंतर से दक्षिण अफ्रीका के लिए 2009 में डेब्यू किया था. (marizanne kapp instagram)
मेगन शूट और जेस होलियोक: ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ तेज गेंदबाज मेगन शूट ने जेस होलियोक को 2019 में अपना हमसफर बनाया था. मेगन 2012 में डेब्यू करने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं. वो महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलती नजर आएंगी. उन्होंने 90 टी20 में 114 विकेट लिए हैं. दूसरी तरफ होलियोक क्रिकेटर नहीं हैं. वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बतौर फैसिलिटी मैनेजर काम करती हैं. यह समलैंगिक कपल 2021 में एक बेटी के पेरेंट्स बने थे. (Megan Schutt Instagram)
लिजेल ली और तान्या क्रोन्ये: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज रहीं लिजेल ली ने 2020 में तान्या क्रोन्ये से शादी की थी. लिजेल जहां इंटरनेशनल क्रिकेट खेलीं. वहीं, तान्या दक्षिण अफ्रीका में घेरलू क्रिकेट खेली थीं. ली 2013 से ही दक्षिण अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी की अहम कड़ी रही हैं. उन्होंने 100 वनडे और 82 टी20 में 5 हजार से अधिक रन बनाए हैं. (Lizelle Lee Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |