खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी से ही कर ली शादी; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरी

Women Cricketers Involved in Same Sex Marriage: सेम सेक्स में शादी अब असामान्य नहीं है. दुनिया की कुछ दिग्गज महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी सेम सेक्स में शादी कर एकतरह से समलैंगिक विवाह का समर्थन किया है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया था. दरअसल, फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम की कप्तान डेन वर निकर्क की टी20 विश्व कप की टीम से छुट्टी कर दी थी, इसके बाद उनकी समलैंगिक पार्टनर मैरिजान कैप ने भी निकर्क के साथ रहने के लिए छुट्टी मांग ली. बोर्ड ने इसे मंजूर भी कर दिया. इससे पहले भी कई महिला क्रिकेट खिलाड़ी महिला साथी को ही अपना हमसफर बना चुकी हैं. आइए जानते हैं.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग