पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 से पहले उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसे पता चला कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस धाकड़ बैटर को टी20 लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है. बेयरस्टो पिछले कुछ समय से चोटिल हैं और वह इससे उबरने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. ईसीबी आगामी एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए बेयरस्टो को संभालकर रखना चाहता है. पंजाब किंग्स इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका दे सकती है.
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) गोल्फ खेलने के दौरान फिसल गए थे. वह पिछले साल सितंबर में चोटिल हो गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी. पैर में चोट की वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. इंग्लिश टीम को जून में ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज खेलनी है. ऐसे में ईसीबी अपने स्टार खिलाड़ी की चोट को लेकर और कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता. 33 साल के बेयरस्टो को पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. (Instagram)
कभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज इंग्लैंड के विस्फोटक बैटर डेविड मलान पिछले दो सीजन से आईपीएल (IPL) की नीलामी में अनसोल्ड रह रहे हैं. टी20 क्रिकेट के वह आक्रामक बैटर्स में से एक हैं. उनके नाम 295 टी20 मैचों में ओवरऑल 8011 रन दर्ज हैं. उनका स्ट्राइक रेट 129.02 का है. मलान लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में इंग्लैंड टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. (AFP)
डेविड मलान (Dawid Malan) ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 134.07 के स्ट्राइक रेट से अभी तक 1810 रन जुटाए हैं. वनडे की बात करें तो यह धाकड़ बैटर 18 मैचों में लगभग 55 की औसत से कुल 769 रन बटोर चुका है. किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. यदि पंजाब की टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ती है तो, उसकी बैटिंग लाइनअप को मजबूती मिलेगी. 35 वर्षीय मलान अपनी बैटिंग से पंजाब (Punjab Kings) को जीत दिलाने में अहम रोल निभा सकते हैं.(AFP)
श्रीलंका के लिमिटेड ओवर के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) टी20 क्रिकेट के कंपलीट पैकेज हैं. वह बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कहर बरपाने का माद्दा रखते हैं. हाल में भारत के खिलाफ इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था. शनाका ने टी20 में अभी तक 180 मैच खेले हैा जिनमें उनके नाम 3701 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा है जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 57 विकेट झटके हैं जहां उनकी इकोनोमी 8.79 रही है. (AFP)
दासुन शनाका इस समय श्रीलंका के लिमिटेड ओवर के कप्तान हैं. वह 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1328 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 23 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. शनाका ने अपने ऑलराउंड प्रर्दशन से श्रीलंका को कई मैचों में जीत दिलाई है. पंजाब किंग्स इस कंपलीट पैकेज को अपने साथ जोड़कर आईपीएल के 16वें एडिशन में फायदे का सौदा कर सकती है. (AFP)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अभी तक तीनों फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी है. हेड किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेड अभी तक 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2361 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.40 का रहा है. वनडे की बात करें तो ट्रेविस हेड ने 54 मैचों में लगभग 41 की औसत से 1912 रन जुटाए हैं. 29 साल के हेड ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. (AFP)
ट्रेविस हेड किसी भी टीम में टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक में बैटिंग कर सकते हैं. वह अपनी इस खास काबिलियत को साबित कर चुके हैं. गेंदबाजी उनका प्लस प्वॉइंट है. पंजाब किंग्स इस बैटर को भी अपने साथ जोड़ती है तो बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कहर बरपाने का माद्दा रखता है. हेड इस समय अच्छी फॉर्म में भी हैं. भारत दौरे पर उन्होंने अच्छी मानसिकता दिखाई थी. (AFP)
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'