नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाजों ने दीपक चाहर को जमकर पीटा लेकिन इसके बावजूद सीएसके यह गेंदबाज फैंस के दिलों में छा गया है. मैच के बाद चाहर ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया. अब हर तरफ से चाहर-मालती को बधाईयां मिल रही हैं. (फोटो साभार-maltichahar)
जया भारद्वाज रियलटी शो बिग बॉस सीजन 5 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक और जया जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दीपक चाहर को आईपीएल खत्म होने के बाद भी यूएई में ही रुकना है. चाहर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में शामिल हैं. (Deepak Chahar/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |