बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए यूं तो हजारों मॉडल माया नगरी मंबई पहुंचती हैं. फैशन इंडस्ट्री में इन नए चेहरों को बस एक मौके का इंतजार होता है. हजारों चेहरों में चंद को ही बॉलीवुड में अपना करियर चमकाने का मौका मिल पाता है. बाकी सभी गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो जाते हैं. (Malti Chahar/ Instagram )
मालती के पास इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. ट्विटर पर भी करीब 40 हजार लोगों की फैन फॉलोइंग इस बॉलीवुड अभिनेत्री के पास हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में वो नजर भी आ चुकी हैं. इन फिल्मों का नाम है जीनियस (2018), इश्क पश्मीना (2022) , हश (2021), द लवर (2022), मैनिक्योर -(2017). Photo - Malti Chahar Instagram
मालती फिल्म जीनियस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आ चुकी हैं. स्कूल स्तर पर शॉट-पुट, हाई जंप की नेशनल लेवल प्लेयर रह चुकी मालती चहर अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री और टीवी शोज के लिए हाथ आजमा रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मालती कह भी चुकी हैं कि वो एसएस राजमोली जैसे दिग्गज फिल्म निर्देशक के साथ काम करना चाहती हैं. (Malti Chahar/Intagram)
मालती चहर भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बड़ी बहन हैं. दीपक चहर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें रिटेन किया है. इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए ही दीपक ने डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनाई. (Malti Chahaar/Instagram)
दीपक चहर फिलहाल चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं. बहन मालती चहर अक्सर उनके साथ सीएसके के मैच देखने के लिए आती हैं. मालती भाई के स्टार्डम का फायदा उठाकर अपने बॉलीवुड करियर को चमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. मालती बीते साल अपने भाई के साथ कपिल शर्मा के शो पर भी नजर आई थी. इस शो में केवल क्रिकेटर्स को ही इंवाइट किया गया था. (Malti Chahar/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |