IPL 2021: मालती चाहर (Malti Chahar) ने इंस्टाग्राम पर दीपक (Deepak Chahar) और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने जया के बारे में बताया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भले ही मैच हार लिया हो, लेकिन उनके पेसर दीपक चाहर ने अपनी लेडी लव का दिल सबके सामने जीत लिया है. दीपक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद अपनी लेडी लव को प्रपोज किया. इसके बाद से ही दीपक चाहर की मंगेतर के बारे में जानने के लिए सब उत्सुक हैं. ऐसे में दीपक की बहन मालती ने अपनी भाभी के बारे में खुलासा कर दिया है. (Malti Chahar/Instagram)
मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर दीपक और उनकी मंगेतर की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- और मेरा भाई किसी और का हुआ... लो मिल गई भाभी... यह जया भारद्वाज हैं और यह कोई विदेशी नहीं हैं. दिल्ली की लड़की है... भगवान दोनों को आशीर्वाद दे. (Malti Chahar/Instagram)
दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद स्टैंड्स में जाकर घुटनों के बल बैठकर सबके सामने जया भारद्वाज को प्रपोज किया. हालांकि, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दीपक ने ने 4 ओवर में 48 रन दिए और एक विकेट लिया. (Deepak Chahar/Instagram)
दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम से जया भारद्वाज को प्रपोज करने की तस्वीरें और वीडियो खुद भी शेयर किए. दीपक के इस कदम से सीएसके कैंप में हार के बावजूद खुशी का माहौल है. हालांकि, सीएसके का इस मैच की हार-जीत पर असर नहीं पड़ा, क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. (Deepak Chahar/Instagram)
होटल वापस आने पर चेन्नई सुपर किंग्स ने केक काटकर दीपक और जया के इस खास दिन को और भी स्पेशल बना दिया. सबने दीपक और जया को बधाई दी और जमकर मस्ती भी की. (CSK/Instagram)
जया भारद्धाज रिएरिलटी शो 'बिग बॉस' सीजन 5 के कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. बताया जा रहा है कि जया कॉरपोरेट कंपनी में काम करती हैं. जया, दीपक के साथ आईपीएल 2021 के लिए दुबई में हैं और सीएसके कैंप का हिस्सा बनीं हुई हैं. (CSK/Instagram)
दीपक चाहर और जया भारद्धाज के अफेयर के बारे में कुछ वक्त पहले भी चर्चा थी, लेकिन दीपक ने इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया था. दीपक या उनके परिवार के किसी सदस्य ने इससे पहले जया के साथ कोई तस्वीर भी शेयर नहीं की थी. (CSK/Instagram)
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा अगला कप्तान? 4 रेस में पर 3 टीम से बाहर, एक खुद ही नहीं खेलना चाहता
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!