Who is Deepak Chahar Wife Jaya Bhardwaj : दीपक भारद्वाज ने मॉडल जया भारद्वाज से पिछले साल जून में शादी की थी. दोनों एक-दूसरे को कई साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. जया फिलहाल एक धोखाधड़ी के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. उनसे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बिजनेस डील के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. जया काफी ग्लैमरस हैं और खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. जया के भाई सिद्धार्थ का भी ताल्लुक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से है.
दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज से हाल ही में 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में आगरा के एक थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई है. जया से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक पूर्व पदाधिकारी ने बिजनेस डील के नाम पर 10 लाख रुपये लिए थे. जब जया ने वापस मांगे तो लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. जया काफी ग्लैमरस हैं और खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके सामने पानी मांगने लगे. हालांकि, उन्होंने कभी ग्लैमर वर्ल्ड में हाथ नहीं आजमाया. (Jaya Bhardwaj Instagram)
दीपक चाहर ने जया से पिछले साल जून में आगरा में शादी की थी. इन दोनों की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी. चार-पांच महीने के भीतर ही जया ने दीपक का दिल जीत लिया. कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. (Jaya Bhardwaj instagram)
दीपक ने जया को यूएई में हुए आईपीएल 2021 के एक ग्रुप स्टेज के एक मैच के दौरान स्टेडियम में ही प्रपोज किया था. जया ने जहां ब्लैक ड्रेस पहनी थी. वहीं, दीपक सीएसके की जर्सी में थे. जिसने भी इस लम्हे को देखा था, वो हैरान रह गया था. दीपक ने जया के पास जाकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. (Jaya Bhardwaj Instagram)
दिल्ली की रहने वाली जय़ा भारद्वाज दीपक से शादी से पहले कॉरपोरेट कंपनी से जुड़ी थीं. (Jaya Bhardwaj instagram)
जया की स्कूलिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से हुई है. इसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गईं थीं. जहां से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. जया ने मास कॉम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. वो खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. (Jaya Bhardwaj Instagram)
पढ़ाई पूरी करने के बाद जया ने 2015 में बतौर अकाउंट एग्जीक्यूटिव स्टार टीवी नेटवर्क ज्वाइन किया था. यहां करीब 2 साल काम करने के बाद उन्होंने बीबीसी के लिए भी कुछ वक्त तक काम किया. (Jaya Bhardwaj Instagram)
इसके बाद उन्होंने मुंबई में HOOQ नाम की एक मीडिया कंपनी ज्वाइन की. वहां कुछ वक्त काम करने के बाद जया एक मोबाइल कंपनी में नौकरी करने लगीं थी. (Jaya Bhardwaj Instagram)
जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज भी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. वो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी रहे हैं.(Jaya Bhardwaj instagram)
जया और दीपक जल्द ही कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं. उन्होंने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कीं हैं. (Jaya Bhardwaj Instagram)
Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को बचाने की जद्दोजहद तेज, 100 फीट नीचे फंसी बच्ची, आर्मी ने संभाला मोर्चा, PHOTOS
‘आदिपुरुष’ के 5 डायलॉग्स सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, क्या आपने सुने हैं?
Hit Flop Sisters: बड़ी बहन को देख 7 एक्ट्रेस ने ली बॉलीवुड में एंट्री, किसी की हालत पस्त तो कोई चली जबरदस्त