दीपक हुडा ने सिर्फ अपने 5वें टी20 मुकाबले में शतक जड़कर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने 55 गेंदों मे शतक पूरा किया और रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना की लीग में शामिल हो गए. सुरेश रैना ने सबसे पहले साल 2010 में भारत की ओर से शतक लगाया था. उसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतक जड़ा. रोहित ने चार और राहुल ने दो टी20 शतक जड़ा है. (फोटो साभार-deepakhooda30)
दीपक हुडा के शतक से ज्यादा संजू सैमसन की पारी की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. सैमसन 7 साल पहले ही टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया था. उनका पहला अर्धशतक 14 मैच और 13 पारियों के बाद निकला. उन्होंने भी 42 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और तीन शतक भी जड़ चुके हैं. (PIC-RR/Instagram)
भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. टीम इंडिया ने एकमात्र और आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खिताब 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीता था. हुडा और सैमसन अगर ऐसी ही पारियां खेलते रहे हैं तो उनका 23 सदस्यीय टीम में चुना जाना तय है. अगर दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में मौका मिलता है तो वहां कड़ी चुनौती मिलेगी. (Rajasthan Royals Instagram)
वहीं, हार्दिक पंड्या ने आईपीएल खिताब के बाद आयरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान टी20 सीरीज जीतकर टीम इंडिया की कप्तानी की दावेदारी पेश कर दी है. हार्दिक पूरी तरह फिट भी दिख रहे हैं. रोहित शर्मा के बाद पंड्या अगले कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं. फिलहाल टी20 की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |