रवींद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र से ही खेलते हैं. यहीं से एक और बाएं हाथ का स्पिनर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसका नाम धमेंद्रसिंह जडेजा है. दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने की स्टाइल एक-सी है. इस कारण कई बार दोनों ही पहचान मुश्किल होती है. (Dharmendrasinh Jadeja Instagram)
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शनिवार को सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. धमेंद्रसिंह जडेजा ने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे 293 विकेट लेने के अलावा 1600 से अधिक रन भी बना चुके हैं. (Dharmendrasinh Jadeja Instagram)
रवींद्र जडेजा और धमेंद्रसिंह जडेजा जडेजा की एक और बात मिलती है. दोनों ही खिलाड़ियों के पिता का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा है. हालांकि अब तब धमेंद्रसिंह जडेजा को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है. वे कभी टीम से बाहर होने से डरते थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. (Dharmendrasinh Jadeja Instagram)
धमेंद्रसिंह जडेजा ने बताया कि रवींद्र जडेजा के रहने पर पहले मैं असुरक्षित महसूस करता था. लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मेरा डर दूर हो गया और अब हम दोनों साथ में एक टीम से खेलते हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 बार 5 विकेट से अधिक विकेट ले चुके हैं. (Dharmendrasinh Jadeja Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |