आईपीएल सीजन-12 अब अपने आखिरी हफ़्तों में है. टीमों के लिए एक-एक मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में खिलाड़ियों से हुई एक गलती भी बड़ी हो जाती है. इस सीजन में टीमों की सबसे बड़ी परेशानी फील्डिंग रही है. (PC - IPL)
ऐसा ही कुछ हुआ आईपीएल के 47वें मैच में जब 232 के स्कोर का पीछा कर रहे मुंबई के बल्लेबाज कृणाल और हार्दिक पंड्या का बल्ला रन बरसाने लगा. (PC - IPL)
- 15वां ओवर डालने आए पियूष चावला ने टीम को ये मौका दिया भी लेकिन कार्तिक और रॉबिन उथप्पा के बीच कुछ ऐसा हुआ की ये मौका टीम के हाथ से तो निकल ही गया लेकिन ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होने से भी बाल-बाल बच गए. (PC - IPL)
- 15वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कृणाल ने कैच उठा दिया, लेकिन कार्तिक और रॉबिन दोनों गेंद को पकड़ने दौड़ गए. इस दौरान दोनों ने न तो एक दूसरे को देखा, न ही आवाज सुनी. जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए, जिसके बाद रॉबिन काफी गुस्से में दिखे. वहीं कार्तिक उनसे माफ़ी मांगते दिखाई दिए. (PC - IPL)