इस साल टेस्ट क्रिकेट में किस टीम ने जमाए सबसे ज्यादा शतक, भारत के खाते में कितनी सेंचुरी
इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे हैं. इंग्लैंड की टीम ने तो गेंदबाजों पर जमकर कहर ढाया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही हालिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 4 बल्लेबाजों ने शतक जमाया डाला. यह टीम इस साल शतक बनाने के मामले में बाकी टीमों को काफी आगे नजर आती है.
साल 2022 में इंग्लैंड की टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए गए हैं. 8 बल्लेबाजों ने सेंचुरी जमाई है और टीम की तरफ से कुल 20 शतक देखने को मिले हैं. जॉनी बायरस्टो ने कुल 6 जबकि जो रूट ने 5 शतक बनाए हैं.-AFP
2/ 6
दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है जिसे अब तक इस साल कुल 11 शतक जमा डाले हैं. टीम की तरफ से 5 बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं. कप्तान बाबर आजम, इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने 3-3 शतकीय पारी खेली है. -AP
3/ 6
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर आती है. टीम की तरफ से इस साल कुल 10 टेस्ट शतक बने हैं. उस्मान ख्वाजा 4 शतकीय पारी के साथ सबसे उपर है तो मार्नस लैबुशेन ने 3 बार इस आंकड़े को पार किया है. इसमें हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया दोहरा शतक भी है. -AP
4/ 6
न्यूजीलैंड की टीम इस साल टेस्ट शतक के मामले में चौथे स्थान पर है. टीम के कुल 9 शतक है जिसमें से तीन डैरेल मिचेल के नाम दर्ज हैं. डेवोन कॉनवे ने इस साल 2 टेस्ट शतक बनाया है. -AFP
5/ 6
बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की तरफ से इस साल कुल 6 शतकीय पारी देखने को मिली है. दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने दो-दो टेस्ट शतक बनाए हैं. -AFP
6/ 6
भारत इस लिस्ट में सबसे पीछे नजर आता है. हालांकि टीम इंडिया ने इस साल इतने ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने इस साल 2-2 शतक बनाए हैं. -AP