ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2019 में पहली बार इंग्लैंंड को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. 35 साल के मॉर्गन पिछले कुछ समय से फिटनेस और चोट से जूझ रहे थे. उनका जन्म आयरलैंड में हुआ. उन्होंने वहीं से इंटरनेशनल डेब्यू भी किया. (AFP)
मॉर्गन ने 16 टेस्ट में 2 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 700 रन बनाए. वहीं 248 वनडे में 14 शतक और 47 अर्धशतक के सहारे 7701 और 115 टी20 में 14 अर्धशतक के दम पर 2458 रन बनाए. उन्होंने सभी 16 टेस्ट और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की ओर से खेले. वे टी20 में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. (AFP)
ऑयन मॉर्गन ने 2019 में वर्ल्ड कप के एक मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंद पर 148 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 17 छक्के जड़े थे. यानी सिर्फ छक्कों से 100 रन बना दिए थे. यह वनडे की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 2015 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 82 गेंद पर 113 रन बनाए. इस कारण टीम 350 रन का विशाल स्कोर हासिल करने में सफल रही. (England cricket twitter)
इंग्लैंड ने पिछले दिनों नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे का सबसे बड़ा 498 रन का स्कोर बनाया. इस मैच में टीम की कमान मॉर्गन के ही पास थी. उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के एक मैच में 41 गेंद पर 91 रन बनाए थे. वहीं 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 गेंद पर नाबाद 85 और 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए. यह उनकी टी20 की बेस्ट 3 पारी है. (eoinmorgan16)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |