सबसे पहले बात करते हैं ऐसे भारतीय दिग्गज की जिनका नाम हर बड़े रिकॉर्ड में देखने को मिलता है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 214 रन बना दिए थे. कई दिग्गज गेंदबाज उन्हें आउट करने में विफल रहे थे. (PTI)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़. एक दौर था जब द्रविड़ टेस्ट के लिए मशहूर हो चुके थे. एक बार क्रीज पर जमने के बाद उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता था. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया के साथ 2003 में, जब द्रविड़ ने 233 रन की पहाड़ जैसी पारी खेली थी. द्रविड़ को 'द वॉल' के भी नाम से जाना जाता है. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |