पांच भारतीय बैटर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट की पहली पारी में दिखाए थे तारे, धोनी ने सचिन को किया पीछे!

भारत ने नए साल की शुरुआत शानदार तरीके से की है. फिर चाहे टी20 हो या वनडे. पहले श्रीलंका को धूल चटाई, उसके बाद वनडे में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया. लेकिन भारत के सामने बड़ी चुनौती है ऑस्ट्रेलियाई टीम. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को कंगारूओं को शिकस्त देनी होगी. भारत के पास टेस्ट के कई दमदार खिलाड़ी रहे हैं. आइए टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ही बड़ा स्कोर कर तारे दिखाए थे.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग