Home / Photo /sports /five players are giving pain to kolkata knight riders rahul tripathi suryakumar yadav shubman gill kuldeep yadav for ipl 2023

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दूर रखा गया है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कुछ प्लेयर्स और शामिल हैं. इस बीच सेलेक्टर्स ने नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया. जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और शिवम मावी (Shivam Mavi) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इन युवा प्लेयर्स ने मौके भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन इनके प्रदर्शन से आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा दर्द हो होगा, जानें आखिर क्यों?

01

केकेआर के लिए सबसे पहला झटका बने हैं शुभमन गिल. इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया था. जिसके बाद वह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते नजर आए. अब गिल टीम इंडिया की तरफ से भी धूम मचा रहे हैं. 2018 में गिल को केकेआर ने 1.8 करोड़ रुपए में शामिल किया था. (BCCI TWITTER)

02

शुभमन ने भारत की तरफ से खेलते हुए वनडे और टेस्ट में ही नहीं बल्कि टी20 में भी शतकीय पारी खेल दी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में तूफानी 126 रन की पारी खेली. वहीं, वनडे में भी उन्होंने डबल सेंचुरी लगाकर सभी को हैरान कर दिया था. अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि केकेआर को उन्हें रिलीज करने के बाद पछतावा हो रहा होगा. (AP)

03

गिल ने अपनी तूफानी पारी से सभी को प्रभावित किया है. साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं. वह आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात की तरफ से खेलते नजर आएंगे. केकेआर द्वारा इस शानदार खिलाड़ी को रिलीज करने के बाद गुजरात टाइटंस की चांदी हो गई है. (BCCI)

04

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने हाल ही में भारत की टी20 टीम में डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने भी अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से सुर्खियां बटोरी हैं. फैंस का मानना है कि यह खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए बल्लेबाजी करता है (AP)

05

श्रीलंका के खिलाफ डिसाइडर मैच में राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में 34 रन की पारी खेली थी. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी निर्णायक मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ 44 रन बनाए. राहुल को केकेआर द्वारा शुभमन गिल के साथ ही रिलीज कर दिया गया था. एक गलत फैसले से फ्रेंचाइजी ने एक और शानदार खिलाड़ी खो दिया है. आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने उनको अपने खेमें में शामिल किया था और आगामी सीजन के लिए रिटेन भी क...

06

तीसरे खिलाड़ी हैं टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव. एक दौर ऐसा था जब केकेआर ने उन्हें अपनी टीम से बाहर किया था. वहीं, अब स्काई ने इस फॉर्मेट में बादशाहत ली है. वह अब आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर साबित हुए. उन्हें केकेआर ने 2018 में अपनी टीम से बाहर किया था और वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए. (BCCI)

07

सूर्यकुमार यादव तीन साल तक केकेआर का हिस्सा रहे थे. यहां तक कि वह टीम के उपकप्तान भी रहे. लेकिन केकेआर ने गलत फैसला किया और अब उनकी पारियां देखकर पछता रही होगी. केकेआर द्वारा यह अभी तक की सबसे बड़ी गलती साबित हुई है. स्काई ने टी20 फॉर्मेट में अभी तक 3 शतक जड़ दिए हैं. जो कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. (AFP)

08

इन खिलाड़ियों के बाद आते हैं कुलदीप यादव. जिनके साथ केकेआर ने जो किया उसके लिए टीम की आलोचना भी की गई. टीम इंडिया में कुलदीप ने एक साल बाद वापसी की और अब उनका ही बोलबाला है. उन्होंने बांग्लादेश से लेकर न्यूजीलैंड तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. केकेआर ने इस खिलाड़ी को खेलने के मौके ही नहीं दिए. आईपीएल 2022 में वह दिल्ली में आए और अपनी काबिलियत दिखा दी. (BCCI)

09

इन खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज शिवम मावी भी हैं. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी कर दी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपना डेब्यू किया था और पहले ही मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसलिए निश्चित तौर पर केकेआर इस खिलाड़ी को भी बाहर करने के लिए पछता रही होगी. आगामी सीजन में मावी गुजरात की तरफ से खेलते नजर आएंगे. (AP)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 09

    शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!

    केकेआर के लिए सबसे पहला झटका बने हैं शुभमन गिल. इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया था. जिसके बाद वह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते नजर आए. अब गिल टीम इंडिया की तरफ से भी धूम मचा रहे हैं. 2018 में गिल को केकेआर ने 1.8 करोड़ रुपए में शामिल किया था. (BCCI TWITTER)

    MORE
    GALLERIES