Home / Photo Gallery / sports /मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ की पत्नी, जानवरों पर क्रूरता का आरोप लगा

मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ की पत्नी, जानवरों पर क्रूरता का आरोप लगा

मार्क वॉ (Mark Waugh) की पत्नी किम (Kim Waugh) घोड़े की ट्रेनर हैं और उनपर न्यू साउथ वेल्स हॉर्स रेसिंग ने जानवरों पर क्रूरता का मामला दर्ज किया है. महीने के अंत में किम वॉ को इस मामले में अपनी सफाई देनी होगी.

01

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर मार्क वॉ (Mark Waugh) की पत्नी किम (Kim Waugh) मुश्किल में फंस गई हैं. किम वॉ, जो कि ऑस्ट्रेलिया की मशहूर हॉर्स ट्रेनर हैं, उनपर जानवरों की क्रूरता की तीन गंभीर धाराएं लगी हैं. रेसिंग न्यू साउथ वेल्स ने किम वॉ के खिलाफ ये मामला दर्ज किया है और महीने के अंत में उन्हें एसोसिएशन के सामने पेश होना होगा. (फोटो-किम वॉ ट्विटर)

02

रेसिंग न्यू साउथ वेल्स ने गुरुवार को ऐलान किया कि किम वॉ और उनके जॉकी सर्ज लिसनी, दोनों पर अपने घोड़े पर क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है. बता दें किम वॉ के घोड़े टॉरस को वियोंग में मार्च में चोट लग गई थी. इस घोड़े की उम्र तीन साल है. (फोटो-किम वॉ ट्विटर)

03

किम वॉ पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने घोड़े टॉरस की अच्छी देखभाल नहीं की जिसकी वजह से उसे चोट लगी. इसी वजह से किम वॉ पर जानवरों पर क्रूरता के गंभीर आरोप लगे हैं. (फोटो-किम वॉ ट्विटर)

04

हालांकि मार्क वॉ की पत्नी किम इन आरोपों के खिलाफ लड़ेंगी. उनके मुताबिक ये सभी आरोप गलत हैं. किम वॉ पिछले तीस सालों से हॉर्स रेसिंग में हैं और पहली बार उनके खिलाफ ऐसा आरोप लगा है. किम वॉ ने कहा, 'मैं इन आरोपों का विरोध करती हूं, मैं बेकसूर हूं और इस तरह के आरोप बिजनेस के लिए कतई अच्छे नहीं हैं.' (फोटो-किम वॉ ट्विटर)

  • 04

    मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ की पत्नी, जानवरों पर क्रूरता का आरोप लगा

    नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर मार्क वॉ (Mark Waugh) की पत्नी किम (Kim Waugh) मुश्किल में फंस गई हैं. किम वॉ, जो कि ऑस्ट्रेलिया की मशहूर हॉर्स ट्रेनर हैं, उनपर जानवरों की क्रूरता की तीन गंभीर धाराएं लगी हैं. रेसिंग न्यू साउथ वेल्स ने किम वॉ के खिलाफ ये मामला दर्ज किया है और महीने के अंत में उन्हें एसोसिएशन के सामने पेश होना होगा. (फोटो-किम वॉ ट्विटर)

    MORE
    GALLERIES