तिरुवनंतपुरम. केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थंपी (Jayamohan Thampi) की हत्या के मामले में बेहद ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस की जांत के मुताबिक थंपी की हत्या उनके ही बेटे ने की थी. बुधवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सिर पर चोट लगने की वजह से थंपी की मौत हो गई.