समित द्रविड़ भारत की बल्लेबाजी की 'वॉल' माने जाने वाले राहुल द्रविड़ के बेटे हैं. वर्तमान में समित एक जूनियर क्रिकेटर हैं और बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब (बीयूसीसी) और टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अंडर-14 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. क्रिकेट के अलावा समित तैराकी, ट्रेवलिंग और म्यूजिक का भी खास रुचि रखते हैं. (BCCI)
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का जन्म कोलकाता के बेहाला में हुआ था. ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स और लोरेटो हाउस स्कूल से पढ़ाई करने वाली वर्तमान में इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. सौरव की बेटी अपनी मां डोना गांगुली की तरह ही प्रशिक्षित डांसर हैं. (Facebook)
साल 1999 में जन्मे अर्जुन तेंदुलकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. अर्जुन वर्तमान में आईपीएल की मुंबई टीम का हिस्सा हैं. सारा तेंदुलकर भी सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं. मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ीं सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से मेडिकल की पढ़ाई भी की है. सारा मॉडलिंग में भी खास रुचि रखती हैं. इंस्टाग्राम पर सारा के 17 लाख फॉलोअर्स हैं. (PTI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |