गुजरात टाइटंस टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से मात दी और प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए और फिर लखनऊ को 82 रन के कुल स्कोर पर समेट दिया. पहली बार लीग में खेल रही गुजरात टीम की आखिर क्या ताकत है? (PC- Twitter/IPL)
गुजरात टीम हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है और यही कारण है कि टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. गुजरात ने लीग में विजयी आगाज किया और अपने पहले मैच में लखनऊ को ही 5 विकेट से हराया था. टीम को पहली हार 3 मैच में जीत के बाद मिली. फिर लगातार 5 मैच जीते. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से हारने के बाद गुजरात ने लखनऊ को फिर से मात दी और प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. (PTI)
शुभमन गिल गुजरात टीम की बड़ी ताकत हैं. वह अब तक 12 में से 4 मैचों में अर्धशतक जमा चुके हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में भी शुभमन ही टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 63 रन की नाबाद पारी खेली. शुभमन गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने अभी तक 12 मैचों में 137.14 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं. (PTI)
लीग की नई टीम गुजरात को सफल बनाने में कप्तान हार्दिक पंड्या का बड़ा हाथ है. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उनकी टीम में कोई छोटा या बड़ा नहीं है और सभी की बात बराबर सुनी जाती है. हार्दिक ने टीम का शानदार नेतृत्व किया है. उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 3 अर्धशतकों की बदौलत कुल 344 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने सीजन में गेंदबाजी भी की. (AFP)
गुजरात टीम के कोच आशीष नेहरा ने भी टीम का शानदार मार्गदर्शन किया. खास बात है कि सीजन शुरू होने से पहले तक बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि गुजरात का प्रदर्शन सीजन में खास नहीं रहेगा लेकिन ये पंड्या और नेहरा की जोड़ी ही है, जिन्होंने कप्तान-कोच के तौर पर सभी को गलत साबित किया और सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया. आशीष नेहरा खुद भी एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 अंततरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनका अनुभव भी टीम के खिलाड़ियों के काम आ रहा है. (Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |