Home / Photo Gallery / sports /gujrat titans win title with 8 different match winner hardik pandya team may more lethal i...

गुजरात टाइटंस में हार्दिक ही नहीं ये 7 खिलाड़ी भी हैं खतरनाक, अलग मौकों पर चमके, तीसरा सबसे घातक

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल के बीते सीजन के दौरान 16 में से 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. यही वजह है कि ये फ्रेंचाइजी अपने पहले ही प्रयास में आईपीएल चैंपियन बन गई थी.

01

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 का बिगुल बजने वाला है. तीन दिन बाद भारतीय क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. करीब दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान हर फ्रेंचाइजी के सामने अपनी एक अलग चुनौती है. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस अपने पहले ही प्रयास में चैंपियन बन गई. (IPL)

02

कहने और सुनने में यह काफी अच्‍छा लगता है कि गुजरात ने पहले प्रयास में आईपीएल की ट्रॉफी अपने हाथों में उठा ली. सच्‍चाई ये है कि हार्दिक पंड्या की टीम को खिताब जिताने में आठ अलग-अलग मैच विनर ने योगदान दिया. केवल एक खिलाड़ी के दम पर यह फ्रेंचाइजी विजेता नहीं बनी है. (IPL)

03

गुजरात टाइटंस ने 16 मैचों में 12 जीत दर्ज की थी. इस दौरान तीन खिलाड़ी ऐसे थे जो दो बार प्‍लेयर ऑफ द मैच बने. हार्दिक पंड्या, शुभगन गिल और डेविड मिलर ने दो बार मैच जिताऊ पारी खेली. अन्‍य पांच क्रिकेटर ने एक-एक बार गुजरात को आईपीएल मैच में जीत दिलाई (IPL)

04

जीत की शुरुआत मोहम्‍मद शमी ने की. पहले मैच में तीन विकेट निकालकर उन्‍होंने अपनी टीम को जीत दिलाई. फिर अगले ही मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने चार विकेट लेकर गुजरात की जीत पक्‍की की. तीसरे मैच में शुभमन गिल चमके जिन्‍होंने 96 रन ठोककर गुजरात की जीत पक्‍की की. (IPL)

05

हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर 87 रन ठोककर राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में टीम की जीत पक्‍की की. इसके बाद फैन्‍स ने डेविड मिलर का तूफान देखा जिन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच में 51 गेंदों पर 94 रन ठोक दिए थे. अगले मैच में राशिद खान ने गुजरात को जीत दिलाई. (Twitter/IPL)

06

राहुल तेवतिया भी मैन ऑफ द मैच बने जिन्‍होंने 24 गेंदों पर 39 रन ठोककर गुजरात को जीत दिलाई थी. ऋधिमान साहा भी गुजरात के मैच विनर क्रिकेटर्स में शामिल हैं. उन्‍होंने 67 रन की पारी खेलकर हार्दिक की टीम को जीत दिलाई थी. (IPL/Twitter)

  • 06

    गुजरात टाइटंस में हार्दिक ही नहीं ये 7 खिलाड़ी भी हैं खतरनाक, अलग मौकों पर चमके, तीसरा सबसे घातक

    नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 का बिगुल बजने वाला है. तीन दिन बाद भारतीय क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. करीब दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान हर फ्रेंचाइजी के सामने अपनी एक अलग चुनौती है. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस अपने पहले ही प्रयास में चैंपियन बन गई. (IPL)

    MORE
    GALLERIES