Home / Photo Gallery / sports /hanuma vihari dropped from bcci central contract 2022 23 team india ind vs aus

पहले लिया इंजेक्शन फिर टूटे हाथ से खेला, टीम की हार टाली, अब BCCI ने संन्यास लेने को किया मजबूर

Hanuma Vihari Out Of BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने साल 2022-23 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कुल 26 प्लेयर्स को इसमें जगह मिली है. पिछले साल कुल 27 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया था. कई बड़े खिलाड़ियों को बोर्ड ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

01

बीसीसीआई ने 2022-23 के लिए अपने चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में सिर्फ 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है. पिछले साल कुल 27 प्लेयर्स इस लिस्ट में थे. कई बड़े खिलाड़ी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. (AFP)

02

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें अजिंक्य रहाणे से लेकर इशांत शर्मा तक शामिल हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी भी बाहर हो गए हैं. 29 साल के विहारी ने सिर्फ 16 टेस्ट खेले हैं. इसमें कई यादगार पारी भी शामिल है. (AFP)

03

हनुमा विहारी ने 2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमाल की पारी खेली थी. यह पारी इसलिए भी अहम थी, क्योंकि वे चोटिल थे और इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरे थे. जनवरी 2021 में सिडनी में हुए टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 161 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए थे. (AP)

04

टीम इंडिया को मैच में 407 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था. जवाब में टीम ने 272 रन पर 5 विकेट खो दिए थे. इसके बाद हनुमा विहारी ने आर अश्विन के साथ छठे विकेट के लिए 258 गेंद पर नाबाद 62 रन की साझेदारी की थी. इस कारण यह टेस्ट ड्रॉ रहा था. (AFP)

05

हनुमा विहारी चोट के चलते चौथा और अंतिम टेस्ट नहीं खेल सके थे. ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया धरती पर इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी. (AFP)

06

हनुमा विहारी ने टीम इंडिया की ओर से अंतिम टेस्ट पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम में खेला था. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हालांकि उन्हें मौका नहीं मिला था. उन्होंने 16 टेस्ट में 34 की औसत से 839 रन बनाए हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक ठाेका है. बतौर ऑफ स्पिनर 5 विकेट भी लिए हैं. (AFP)

07

आंध्र प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हनुमा विहारी ने 113 फर्स्ट क्लास मैच में 53 की औसत से 8600 रन बनाए हैं. 23 शतक और 45 अर्धशतक जड़ा है. इसमें नाबाद 302 रन का बड़ा स्कोर भी शामिल है. वे 27 विकेट भी ले चुके हैं. (AFP)

  • 07

    पहले लिया इंजेक्शन फिर टूटे हाथ से खेला, टीम की हार टाली, अब BCCI ने संन्यास लेने को किया मजबूर

    बीसीसीआई ने 2022-23 के लिए अपने चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में सिर्फ 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है. पिछले साल कुल 27 प्लेयर्स इस लिस्ट में थे. कई बड़े खिलाड़ी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. (AFP)

    MORE
    GALLERIES