फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के मौजूदा सीजन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार से शुरू हो चुके हैं. एक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने हैं. दूसरे दिन बुधवार को समाचार लिखे जाने तक आंध्र ने पहली पारी में 9 विकेट पर 379 रन बना लिए हैं. (AFP)
हनुमा विहारी एक समय टीम इंडिया की टेस्ट टीम के अहम हिस्सा थे. वे मिडिल ऑर्डर में कई अहम पारी भी खेल चुके हैं. जनवरी 2021 में उन्होंने आर अश्विन के साथ मिलकर सिडनी में टेस्ट मैच बचाया था. उस मुकाबले में विहारी को चोट लगी थी. वे इंजेक्शन लेकर उतरे थे. विहारी 161 गेंद खेलकर आउट नहीं हुए थे. इस कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही थी. (AFP)
29 साल के हनुमा विहारी ने अंतिम टेस्ट जुलाई 2022 में खेला था. भारत को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज के लिए हनुमा विहारी टीम में जगह नहीं बना सके हैं. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में जीत हासिल करन चाहेंगे. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |