Happy Birthday Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में लायन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सफल गेंदबाज हैं. वह 400 विकेट के आंकड़े से बस एक कदम दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पहले दो सफल गेंदबाज शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा हैं.
नई दिल्ली. शेन वॉर्न के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी की कमान बखूबी संभाल रहे नाथन लायन आज 34 साल के हो गए हैं. वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद लायन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. इसी साल ब्रिसबेन में उन्होंने भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट खेला था. उनके नाम 399 विकेट दर्ज है. (फोटो-AP)
नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैचों में 399 विकेट झटके हैं, ये गेंदबाज 15 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुका है. लायन ने 3 बार मैच में 10 विकेट भी लिये हैं. वहीं उन्होंने 29 वनडे में 29 विकेट और दो टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट लिया है. (फोटो साभार-nath.lyon421)
नाथन लायन क्रिकेटर बनने से पहले ग्राउंड्समैन थे. न्यू साउथ वेल्स में पैदा हुआ ये ऑफ स्पिनर जूनियर क्रिकेट खेला लेकिन उन्हें काफी समय तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई. नाथन लायन की उम्र बढ़ती जा रही थी और उन्होंने एडिलेड ओवल मैदान पर ग्राउंड स्टाफ की नौकरी कर ली. (फोटो साभार-nath.lyon421)
नाथन लायन का काम रोज पिच और ग्राउंड को पानी देना होता था. वो घासों का ख्याल रखते थे. लेकिन साल 2010-11 में एक प्रैक्टिस मैच में रेडबैक्स की टीम के पास एक गेंदबाज कम था. रेडबैक्स के कोच डैरेन बैरी को किसी ने बताया कि ग्राउंड में पानी डाल रहे नाथन लायन अच्छे गेंदबाज हैं. इसके बाद बैरी ने लायन को गेंदबाजी का मौका दिया और महज 3-4 गेंदों में ही उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. (फोटो साभार-nath.lyon421)
नाथन लायन की गेंद का लूप और ड्रिफ्ट देखकर कोच डैरेन बैरी दंग रह गए और वहीं से इस ऑफ स्पिनर की किस्मत बदल गई. नाथन लायन ने बिग बैश 2010-11 में डेब्यू किया और 11 विकेट अपने नाम किये. (फोटो साभार-nath.lyon421)
नाथन लायन ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और श्रीलंका के खिलाफ गॉल में उन्होंने पहले ही मैच में पांच विकेट ले लिये. लायन ने अपना पहला टेस्ट विकेट पहली ही गेंद पर चटकाया और उनका पहला शिकार कुमार संगकारा थे. लायन से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ वॉर्न (708) और मैक्ग्रा (563) लिए हैं. (फोटो साभार-nath.lyon421)
नाथन लायन ने स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलने वाले कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को सबसे ज्यादा 10-10 बार आउट किया है. (फोटो साभार-nath.lyon421)
नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को काफी परेशान किया है. उन्होंने कीवियों के खिलाफ महज 20.52 के औसत से 10 टेस्ट में 50 विकेट लिए हैं. नाथन लायन ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने का कारनामा किया है. (फोटो साभार-nath.lyon421)
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही