Happy Birthday Shafali Verma: भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही है. महज 15 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाने वाली शेफाली को लेडी वीरेंद्र सहवाग माना जाता है.
नई दिल्ली. भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही है. महज 15 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाने वाली शेफाली को लेडी वीरेंद्र सहवाग माना जाता है. (PC: Shafali Verma instagram)
उन्होंने 10 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के आखिरी रणजी मैच को देखकर हाथ में बल्ला थामा था. (PC: Shafali Verma instagram)
पिछले साल वह भारत की ऐसी पहली क्रिकेटर बनी, जिन्होंने अपना वोटर कार्ड बनवाने से पहले ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी10) में देश का प्रतिनिधत्व किया है. (PC: Shafali Verma instagram)
शेफाली कम उम्र में ही दुनिया की नंबर एक टी20 बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल कर चुकी है. उनकी इस सफलता के पीछे उनके पिता संजीव वर्मा का बड़ा हाथ रहा, जो रोहतक में छोटी सी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. (PC: Shafali Verma instagram)
कभी उनके पिता बड़े बड़े शॉट मारने पर उन्हें और उनके भाई को 10 से 15 रुपये पुरस्कार में देते थे. इसी वजह से बचपन से ही शेफाली ने छक्के मारने का बहुत अभ्यास किया. (PC: Shafali Verma instagram)
भारत की इस विस्फोटक बल्लेबाज को कभी लड़का बनकर ट्रेनिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था (PC: Shafali Verma instagram)
दरअसल संजीव अपनी बेटी के एडमिशन के लिए कई एकेडमी में गए, मगर किसी ने भी शेफाली को लड़की होने के कारण एडमिशन नहीं दिया. (PC: Shafali Verma instagram)
इसके बाद उन्होंने शेफाली को टॉम बॉय बनाया. बेटी के बाल लड़कों की तरह रखना शुरू कर दिया और क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया. एकेडमी में आते ही शेफाली ने तो कहर बरपाना शुरू कर दिया. उनके मजबूत शॉट को देखकर कोच ने उन्हें सीनियर ग्रुप के साथ अभ्यास करवाना शुरू कर दिया था. (PC: Shafali Verma instagram)
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'