'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन ने टेस्ट डेब्यू पर कंगारुओं की निकाली थी हवा
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन 5 दिसंबर 2022 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाला यह धुरंधर इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वनडे में 17 तो टेस्ट में धवन के नाम कुल 7 शतक है.
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. भारत की तरफ से इस बल्लेबाज ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरा है. -AFP
2/ 7
शिखर धवन को उनके दोस्त और टीम इंडिया के खिलाड़ी गब्बर के नाम से जानते हैं. शतक बनाने या कैच लपकने के बाद धवन के जश्न मनाने का स्टाइल भी काफी पॉपुलर है. -AP
विज्ञापन
3/ 7
टीम इंडिया में दस्तक देने से पहले गब्बर ने जूनियर क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाया. 2004 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. 505 रन बनाकर वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.-AFP
4/ 7
2010 में धवन को भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला. साल 2011 में उन्होंने टी20 जबकि 2013 में टेस्ट क्रिकेट मे डेब्यू किया.-AFP
5/ 7
टेस्ट डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 85 गेंद पर शतक जमाकर धवन ने रिकॉर्ड बनाया था. मोहाली में 174 गेंद पर 33 चौके और 4 छक्के की बदौलत उन्होंने कुल 187 रन की पारी खेल डाली थी. -AFP
विज्ञापन
6/ 7
धवन ने भारत की तरफ से 165 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट में 7 शतक के साथ उनके नाम 2315 हैं जबकि वनडे में 17 शतकीय पारी की बदौलत 6782 रन बनाए हैं. टी20 में धवन ने 11 हाफ सेंचुरी जमाते हुए 1759 रन बनाए हैं. -AP
7/ 7
शिखर धवन पिछले काफी सालों से रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में वनडे टीम के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम के कप्तान की जिम्मेदारी निभाई थी. -AP