रजनीकांत के देश और दुनिया में चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है. जितना उनकी फिल्मों को लेकर क्रेज है, उतना ही उनकी शख्सियत भी करिश्माई है. भारतीय क्रिकेटर भी थलाइवा के बड़े फैन हैं और इस सुपरस्टार के लिए कई बार खुलेआम अपनी दीवानगी भी दिखा चुके हैं. एक पूर्व दिग्गज ने तो एक बार छाती पर रजनीकांत का टैटू तक बनवा लिया था. (Kuldeep Yadav Instagram)
रजनीकांत का टैटू अपनी छाती पर बनवाने वाले क्रिकेटर का नाम हरभजन सिंह हैं. हरभजन क्रिकेट से संन्यास के बाद फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. हरभजन सिंह ने 2021 में तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में काम किया था. उसी साल रजनीकांत यानी थलाइवा के 71वें जन्मदिन पर हरभजन ने इस सुपरस्टार के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए खास काम किया था. भज्जी ने अपनी छाती पर रजनीकांत के चेहरे का एक टैटू बनवाया था. (Harbhajan singh instagram)
भारत के लिए नवंबर, 2021 में डेब्यू करने वाले मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी रजनीकांत के फैन हैं. वो अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर भी रजनीकांत की कई बार फोटो लगा चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ शतक ठोका था और इस ऑलराउंडर ने रजनीकांत के 71वें जन्मदिन पर अपनी ये सेंचुरी उनको समर्पित की थी. वो मैदान पर भी कई बार रजनीकांत के अंदाज में जश्न मना चुके हैं. (Venkatesh Iyer instagram)
हाल ही में भारतीय विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने भी सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. रजनीकांत ने संजू को अपने घर बुलाया था. इस मौके पर संजू ने अपने दिल की बात बयां की थी. संजू सैमसन ने ट्वीट किया था कि वो तब से रजनीकांत के फैंस हैं, जब वो 7 बरस के थे. बचपन में ही उन्होंने कहा था कि एक दिन मैं रजनीसर से उनके घर जाकर मिलूंगा. संजू का ये सपना 21 साल बाद सच हुआ था, जब थलाइवा ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था. (Sanju Samson Instagram)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी रजनीकांत के फैन हैं. एक बार रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में श्रीनाथ ने रजनीकांत की तारीफ करते हुए कहा था, वो आपकी जिंदगी में जबरदस्त ऊर्जा लाते हैं. आप उदास हों, जाकर रजनीकांत की फिल्म देख लें. आप अच्छा महसूल करने लगेंगे. यही वजह है कि लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं. (Facebook/Madhavi Javagal Srinath)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |