Hardik pandya and Ravindra jadeja भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधर ऑलराउंडर ने चोट के बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की है. टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाने वाले इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है. बोर्ड की तरफ से जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट में एक को ए कैटेगरी से ए प्लस में प्रमोट किया गया है जबकि दूसरे ऑलराउंडर को सी से सीधा ए कैटगरी में शामिल कर लिया गया है.
बीसीसीआई के सालाना करार को जारी कर दिया गया है. तमाम खिलाड़ियों की इसपर नजर थी क्योंकि कुछ को अच्छे खेल के बाद प्रमोशन का इंतजार था जबकि कुछ खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का डर था. रविवार 26 मार्च को बीसीसीआई ने जो खिलाड़ियों का सालाना करार की लिस्ट जारी की उसमें रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को बड़ा प्रमोशन दिया गया. -AP
भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए हर साल बीसीसीआई एक सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी करता है. ए प्लेस, ए, बी और सी चार कैटेगरी में खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़, ए कैटेगरी में 5 करोड़, बी में 3 करोड़ और सी कैटेगरी वालों को 1 साल के लिए 1 करोड़ रुपये का सैलरी दी जाती है.-AP
बीसीसीआई ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ए से ए प्लेस कैटेगरी में जगह दी गई है. यह सर्वश्रेष्ठ और सीनियर खिलाड़ियों की कैटेगरी है. इसमें पिछले कई सालों से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह दी जा रही थी. अब जडेजा इस लिस्ट में जगह पाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. 5 करोड़ सालाना सैलरी की कैटेगरी से निकलकर अब 7 करोड़ सालाना सैलरी वाली लिस्ट में जडेजा शामिल हो गए हैं.-AP
टी20 में कप्तानी का जिम्मा और वनडे में उप कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हार्दिक पंड्या को भी बीसीसीआई ने प्रमोशन दिया है. बोर्ड ने सी कैटेगरी में से निकाल कर उनको अब ए में जगह दी है. 1 करोड़ सालाना सैलरी की जगह पर अब हार्दिक को हर साल 5 करोड़ रुपये सैलरी बीसीसीआई की तरफ से मिलेगी.-AP
प्रमोशन पाने वालों की लिस्ट में भारतीय ओपनर शुभमन गिल का नाम भी है. इस साल तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले इस युवा को सी कैटेगरी से निकालकर बीसीसीआई ने लिस्ट बी में जगह दिया है. अब 1 करोड़ सालाना सैलरी की जगह पर 3 करोड़ रुपये शुभमन गिल को हर साल के लिए बोर्ड से मिलेंगे.-AP
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई