हार्दिक पंड्या ने सीरीज जीत के बाद जब ट्रॉफी उठाई तो उसे उमरान मलिक के हाथों में सौंप दिया. उमरान इस टीम के सबसे युवा सदस्य है. उन्हें आयलैंड के खिलाफ ही सीरीज डेब्यू करने का मौका मिला. उमरान पहले मुकाबले में अपना प्रभाव नहीं छोड पाए थे लेकिन निर्णायक गेम के आखिरी ओवर में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. (फोटो साभार-ट्विटर)
मैच के बाद पंड्या ने उमरान मलिक की दिल खोलकर तारीफ की है. आखिरी ओवर में जब 17 रन बनाने थे तो पंड्या ने उमरान पर दांव लगाया. पंड्या ने कहा कि उमरान के पास जो रफ्तार है उसे देखते हुए 18 रन बनाना बेहद ही मुश्किल था. पंड्या का यह फैसला सही साबित हुआ. पहले तीन गेंदों में 9 रन आने के बावजूद उमरान प्रेशर में नहीं आए. उन्होंने आखिरी तीन गेंद में आयरलैंड के बल्लेबाजों को सिर्फ 3 रन ही बनाना दिया. (BCCI Twitter)
हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड के क्रिकेट फैंस को भी धन्यवाद कहा. मैच के दौरान क्रिकेट फैंस दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन के लिए चीयर्स कर रहे थे. पंड्या ने कहा, "दर्शक अद्भुत थे. उनके पसंदीदा खिलाड़ी कार्तिक और संजू सैमसन थे. यह देखकर अच्छा लगा. दुनिया के इस हिस्से में भी क्रिकेट का अनुभव करना हमारे लिए अच्छा है." संजू सैमसन ने दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई. उन्होंने 42 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही शतकवीर दीपक हुडा के साथ रिकॉर्ड 176 रनों की साझेदारी भी की. (Sanju Samson Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |