Hardik Pandya MS Dhoni: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के नए सीजन के लिए तैयार है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम का रिकॉर्ड एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन है. मौजूदा सीजन का पहला मुकाबला इन्हीं 2 टीमों के बीच 31 मार्च को खेला जाना है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान एक और आईपीएल के लिए तैयार हैं. उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में कमाल किया. आईपीएल 2022 में गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया था. टीम इस सीजन में भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. सीएसके ने रिकॉर्ड 4 बार खिताब जीता था, लेकिन टीम का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है. पिछले सीजन में धोनी की 9वें नंबर पर रही थी. (IPL Twitter)
गुजरात और सीएसके बीच आईपीएल में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दाेनों में ही हार्दिक पंड्या की टीम जीतने में सफल रही है. दोनों के बीच पहले मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 169 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. (AFP)
जवाब में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर 51 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. अंतिम ओवर में गुजरात को 13 रन बनाने थे. क्रिस जॉर्डन पर मिलर ने चौका और छक्का लगाकर जीत दिलाई. (IPL Twitter)
गुजरात ने सीएसके को दूसरे मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से मात दी थी. मैच में सीएसके की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी. ऋतुराज ने एक बार फिर 53 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने ऋद्धिमान साहा के नाबाद 67 रन के सहारे लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. (BCCI/IPL)
एमएस धोनी के सामने दूसरी बड़ी चुनौती रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस है. दोनों के बीच आईपीएल में अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. सीएसके की टीम सिर्फ 14 ही मैच जीत सकी है. दूसरी ओर मुंबई की टीम 20 मैच जीतने में सफल रही है. (AFP)
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!