Home / Photo /sports /hardik pandya team india new t20 captain found shubman gill shivam mavi umran malik gems for 2024 t20 world cup now trophy is not far

T20 World Cup के लिए 1 साल पहले ही आधी टीम तैयार, हार्दिक को मिल गए 5 हुनरबाज, अब दूर होगा 17 साल का सूखा?

नए साल की शुरुआत होते ही बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी थी. हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी गई. भारत ने साल के पहले महीने में 2 टी20 सीरीज खेली. पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को हराया. दोनों ही सीरीज में भारत ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. इसमें से 5 खिलाड़ी ऐसे निकले, जो उम्मीदों पर खरे भी उतरे और धमाकेदार प्रदर्शन किया. यह सभी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा जरूर होंगे. ऐसे में अगले टी20 विश्व कप की आधी टीम तो 6 मैच में ही तैयार हो गई, जो नए टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए किसी बोनस से कम नहीं.

01

भारत ने 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. यह पहला साल था, जब टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था और भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू साल में ही चैंपियन बन गया था. लेकिन, इसके बाद 16 साल गुजर चुके हैं. लेकिन, भारत के हाथ खाली हैं. अब बीसीसीआई की नजर 2024 में टी20 विश्व कप जीतने पर है. इसी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार कर युवा टीम तैयार की जा रही है. इसी वजह से हार्दिक पं...

02

शुभमन गिल: भारतीय क्रिकेट में इस समय अगर किसी एक बैटर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही तो वो शुभमन गिल हैं. वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद गिल ने अब टी20 में भी अपने तेवर दिखा दिए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में हुए तीसरे टी20 में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोका. उन्होंने 63 गेंद में नाबाद 126 रन ठोके. उन्होंने अपनी छठी टी20 पारी में ही शतक ठोक डाला. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में...

03

वॉशिंगटन सुंदर: टीम इंडिया में वापसी के बाद से इस ऑलराउंडर ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा रहे. सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के 3 मैच में विकेट तो 3 ही लिए. लेकिन उनका इकोनॉमी रेट सबसे अधिक विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह (8.22) और हार्दिक पंड्या(6.72) से बेहतर रहा. उन्होंने 5.57 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. उन्होंने 162 के स्ट्राइक रेट से 60 रन भी ...

04

उमरान मलिक: इस गेंदबाज की रफ्तार को लेकर तो किसी को सवाल नहीं था. लेकिन, बीते कुछ महीनों में उमरान ने अपनी गेंदबाजी में नियंत्रण भी हासिल किया है. वो टी20 में बीच के ओवर में लगातार विकेट निकाल रहे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस महीने हुई टी20 सीरीज में सबसे अधिक 7 विकेट लिए थे. इस सीरीज में उनका इकोनॉमी रेट 10 के करीब था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की ...

05

अक्षर पटेल: रवींद्र जडेजा की गैरहाजिरी में अक्षर ने उनका रोल बखूभी निभाया है. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग हर पैमाने पर वो खरे उतरे. अक्षर ने इस महीने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में सूर्यकुमार यादव(170) के बाद सबसे अधिक 117 रन बनाए थे. उन्होंने एक अर्धशतक भी ठोका था. इसके अलावा 3 विकेट भी लिए थे. वो टी20 फॉर्मेट में मैच विनर बनकर उभरे हैं. वो कम्प्लीट पैकेज हैं, जिसकी टी20 में...

06

शिवम मावी: उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद से मावी ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी 6 टी20 खेले. यह दिखाता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के गेंदबाज के रूप में देख रही है. मावी ने इन 6 मैच में नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच में 3 और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट ल...

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 06

    T20 World Cup के लिए 1 साल पहले ही आधी टीम तैयार, हार्दिक को मिल गए 5 हुनरबाज, अब दूर होगा 17 साल का सूखा?

    भारत ने 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. यह पहला साल था, जब टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था और भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू साल में ही चैंपियन बन गया था. लेकिन, इसके बाद 16 साल गुजर चुके हैं. लेकिन, भारत के हाथ खाली हैं. अब बीसीसीआई की नजर 2024 में टी20 विश्व कप जीतने पर है. इसी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार कर युवा टीम तैयार की जा रही है. इसी वजह से हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में साल के पहले ही महीने में भारत ने 2 टी20 सीरीज जीती. कुल 6 में से 4 टी20 जीते. दोनों सीरीज के दौरान हार्दिक को ऐसे कई हुनरबाज मिले, जो टी20 विश्व कप का 17 साल का सूखा खत्म कर सकते हैं.(Hardik Pandya Instagram)

    MORE
    GALLERIES